The Ghost New Poster Out: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) आज अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं और अब इस खास दिन पर उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, एक्टर के बर्थडे पर उनकी आने वाली फिल्म ‘द घोस्ट’ (The Ghost New Poster Out) का नया पोस्टर आउट हो गया जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है जिसमें उनका दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।
यहाँ पढ़िए – चिरंजीवी की थ्रोबैक फोटो वायरल, एक साथ दिखा मेगा परिवार
नागार्जुन की फिल्म का पोस्ट आउट
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था जिसमें वो दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आए थे। ट्रेलर ने पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया जिसके बाद फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई। नागार्जुन दुश्मनों से लड़ते हुए आ रहे हैं और उनका जबरदस्त एक्शन फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। वहीं ट्रेलर के आखिरी में सोनल चौहान (Sonal Chauhan) भी नजर आ रही हैं जो कि नागार्जुन के साथ मिलकर फाइट करती हुई नजर आई।
सोनल चौहान भी आएंगी नजर
ऐसा पहली दफा हो रहा है जब नागार्जुन के साथ सोनल चौहान अहम रोल में नजर आएंगी। इतना ही नहीं फिल्म में गुल पनाग और अनिखा सुरेंद्रन भी लीड रोल में दिखाई देंगे। ‘द घोस्ट’ फिल्म श्री वेंकटेश्वर सिनेमाज एलएलपी और नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता नारायण दास के नारंग, पुष्कुर राम मोहन राव और शरथ मरार के तहत बनाई जा रही है।
यहाँ पढ़िए – रश्मिका मंदाना का दिखा कूल लुक, सादगी पर फिदा हुए फैंस
Many many happy returns of the day to our KING @iamnagarjuna
garu.💐Geetanjali,Siva,Nirnayam,Hello Brother,NinnePelladatha,Annamayya,Manmadhudu,Manam,Oopiri films r my fav’s. Loved working with you for Santosham & King films sir #TheGhost #Brahmastra #HBDKingNagarjuna 💐 pic.twitter.com/FQr0YPbIm7— Mohit Khandelwal (@Mohit_khandel) August 29, 2022
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
ये भी खबर है कि, एक्टर्स ने एक्शन सीक्वेंस को छोड़कर फिल्म में बाकी हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म को लेकर हाई बज बना हुआ है। इतना ही नहीं नागार्जुन और सोनल चौहान को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। वहीं ये फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें