Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Ram Charan Look: मेगा पावर स्टार राम चरण ने दिखाया स्वैग, स्टाइल देख फैंस बोले-‘हैंडसम हंक’

Ram Charan Look: राम चरण (Ram Charan) साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। राम चरण की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। राम चरण को सिर्फ साउथ फिल्मों में ही नहीं बल्कि उन्हें बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है। एक्टर की पर्सनैलिटी के भी […]

Ram Charan Look
Ram Charan Look

Ram Charan Look: राम चरण (Ram Charan) साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। राम चरण की फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। राम चरण को सिर्फ साउथ फिल्मों में ही नहीं बल्कि उन्हें बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है। एक्टर की पर्सनैलिटी के भी लोग दीवाने हैं। वहीं अब उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर छा रही हैं जिसे देखकर फीमेल फैंस दिल हार रही हैं। देखिए।

और पढ़िएRishab Shetty Statement In Bollywood: हिंदी सिनेमा में काम करने पर कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कही ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा लुक

राम चरण (Ram Charan) ने इस तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि वो लिफ्ट के पास खड़े हैं और कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। राम चरण के लुक के बारे में बात करें तो एक्टर ने ब्लैक टी शर्ट- बैगी जींस और लैदर जैकेट पहन रखी हैं। इसी के साथ सनग्लासेज लगा रखे हैं और शूज पहने हैं जिसमें वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं। कुछ ही देर में राम चरण का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।

लुक के दीवाने हुए फैंस

राम चरण (Ram Charan) की तस्वीरों को सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत की कई एक्ट्रेसेस ने भी लाइक किया है। फैंस को एक्टर का ये लुक इतना पसंद आया है, वो फोटोज पर कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए राम चरण को ‘हैंडसम हंक’ बताया, तो एक अन्य यूजर ने ‘भाई’ लिखकर ‘फायर’ वाली इमोजी शेयर की। हाल ही में एक्टर की कुछ फोटोज सामने आई थी जिसे देखकर एक यूजर ने उन्हें  ‘Sexiest Indian Actor Ever’ बताया था। पहली बार नहीं है जब राम की फोटोज छा रही हो, वो अपनी पर्सनैलिटी को लेकर हेडलाइन में बने रहते हैं।

और पढ़िएHansika Motwani Bachelorette Party: हंसिका मोटवानी ने रखी बैचलरेट पार्टी, गर्ल गैंग संग जमकर किया डांस

एक्टर का वर्कफ्रंट

राम चरण (Ram Charan) जल्द ही फिल्म ‘आरसी-15’ (RC-15) में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी। हाल ही में कियारा आडवाणी ने कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वो मस्ती करते हुए और बर्गर खाते हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें, राम चरण और कियारा इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं जहां वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं फैंस इस जोड़ी को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड है।

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 27, 2022 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.