Leo Box Office Collection Day 11: ‘लियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, फिल्म के लिए शानदार रहा 11वां दिन
Leo Box Office Collection Day 11: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की हालिया रिलीज फिल्म ‘लियो’ (Leo) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। विजय की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। लियो एक्शन से भरपूर है। विजय का दमदार एक्शन फैंस को दीवाना बना रहा है। फिल्म को लेकर सुपरस्टार के फैंस के बीच पहले से ही खासा उत्साह बना हुआ था। विजय के प्रसंशक उनकी इस फिल्म के रिलीज होना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म ने अपने रिलीज के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। लियो ने ओपनिंग डे पर टिकट खिड़की पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं, अब 11वें दिन के भी आकड़े सामने आ गए है।
शानदार रहा रविवार (Leo Box Office Collection Day 11)
19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में विजय के अलावा बी-टाउन के सुपरस्टार संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आए थे। खलनायक की भूमिका में संजू बाबा को देख फैंस थिएटर में तालियां बजाने को मजबूर हो गए हैं। फिल्म के 11वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 16.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसको साथ ही फिल्म की टोटल कमाई 303.40 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म की अब तक की कमाई
Day 1- 64.8 करोड़
Day 2- 35.25 करोड़
Day 3- 39 करोड़
Day 4- 40 करोड़
Day 5- 35 करोड़
Day 6- 28 करोड़
Day 7- 13 करोड़
Day 8- 10.48 करोड़
Day 9 – 9 करोड़
Day 10- 11.9
Day 11- 16.50 करोड़
टोटल कलेक्शन- 303.40 करोड़
यह भी पढ़ें- Ananya Panday को Chunky Panday से विरासत में मिली ये खास चीज, जिसकी वजह से है एक्ट्रेस के ठाट
'लियो' के आगे फेल हुई कंगना की 'तेजस'
विजय की फिल्म ‘लियो’ एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। तो वहीं, बी-टाउन की क्वीन मानी जाने वाली कंगना रनौत की फिल्म तेजस बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लियो ने कमाई के मामले में ‘फुकरे 3’, ‘गणपत’ ‘यारियां 2’ कंगना रनौत की ‘तेजस’ और विक्रम मैसी की ’12वीं’ को पीछे छोड़ दिया है।
लियो की स्टारकास्ट (Leo Box Office Collection Day 10)
बात लियो की स्टारकास्ट की करें तो इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति लीड रोल में हैं। वहीं एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस मूवी में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन और प्रिया आनंद मेन रोल में नजर आए हैं। बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले संजय दत्त ने भी इस फिल्म से साउथ डेब्यू किया है। फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का धांसू रोल अदा किया है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। ललित कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं तो डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें- ‘हीरो’ बनने आए थे लेकिन विलेन बन गए Dilip Tahil, शाहरुख की फिल्म ने बदल दी किस्मत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.