Tollywood News: यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (KGF Chapter-2) ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है। इस फिल्म ने जहां वर्ल्ड वाइड एक हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है तो वहीं ये फिल्म हिंदी में भी जबरदस्त कमाई कर रही है। यश की फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए खुद का एक इतिहास रचा है। केजीएफ-2 के बाद रिलीज होने वाली फिल्म जर्सी, रनवे 34 भी नहीं टिकी और केजीएफ-2 इन फिल्मों को पछाड़ते हुए आगे निकल गई।
केजीएफ-2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और इसके बाद से ही केजीएफ-3 की हर तरफ चर्चा हो रही है। केजीएफ-2 में अधीरा के किरदार यानी की विलेन को खूब पसंद किया गया जिसे संजय दत्त पर फिल्माया गया था। वहीं अब केजीएफ-3 (KGF-3) को लेकर फैंस में काफी उम्मीदें बढ़ गई है जिसमें मानना है कि, इस बार भी धांसू विलेन की एंट्री हो सकती है और अब इस रोल को निभाने के लिए जिसका नाम सामने आ रहा है वो राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का हैं।
और पढ़िए – शिवकार्तिकेयन की डॉन का ट्रेलर आउट, जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक
राणा ने फिल्म को लेकर प्रशांत की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया था जिसपर प्रशांत ने जवाब देते हुए कहा था, ‘जल्द मुलाकात करेंगे’ जिससे कयास लगाए जा रहे है कि, राणा दग्गुबाती केजीएफ-3 में विलेन का रोल अदा कर सकते हैं। कुछ दिन पहले यश ने अपने एक इंटरव्यू में केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर कहा था कि, अभी रॉकी की जिंदगी और इसकी कहानी में काफी कुछ है, जो तीसरे पार्ट में दिखाया जाएगा। मैंने और प्रशांत ने केजीएफ 3 के लिए काफी सारे सीन्स सोचे हैं, बहुत सी ऐसी चीजें थी, जो हम चैप्टर 2 में नहीं कर सकते थे जिसे हम चैप्टर 3 में करना चाहते हैं।
आगे कहा कि, फिल्म के बेस्ट सीन्स और पार्ट ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में थे तो इस बात का डर था कि अगर पहला पार्ट हिट नहीं हुआ तो फिर वो दूसरा पार्ट नहीं बना पाएंगे। पहला और दूसरा पार्ट हिट होने के बाद अब डायरेक्टर कहानी आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं जो दोनों पार्ट के मुकाबले जबरदस्त होगी।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें