Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

कीर्ति सुरेश का Wedding Card हुआ वायरल, सामने आई शादी की डिटेल

Keerthi Suresh Wedding Card Viral: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। शादी की तारीख से लेकर बाकी डिटेल सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।

Keerthi Suresh Wedding Card Viral
Keerthi Suresh Wedding Card Viral

Keerthi Suresh Wedding Card Viral: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना रिलेशन कन्फर्म कर बताया था कि 15 साल से एक्ट्रेस इस रिश्ते में हैं। रिश्ता पब्लिक करने के बाद कीर्ति और एंटनी साथ में तिरुपति मंदिर भी दर्शन के लिए गए थे। इसी बीच कीर्ति सुरेश के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कपल के वेडिंग प्लान्स से लेकर सारी डिटेल्स लीक हो गई हैं। कार्ड के मुताबिक, कीर्ति सुरेश अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग 12 दिसंबर 2024 को शादी करेंगी।

कीर्ति सुरेश की शादी का कार्ड वायरल

कीर्ति सुरेश की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस के नाम के साथ उनके बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल और उनके पेरेंट्स का नाम लिखा है। कपल के नाम स्टाइलिश फॉन्ट के साथ पीले रंग में साथ लिखा गया है। इसके साथ शादी की डेट 12 दिसंबर 2024 मेंशन की गई है। साथ में एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। कार्ड वेडिंग की डेस्टिनेशन नहीं लिखी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कपल गोवा में शादी करेंगे।

कार्ड में लिखा है स्पेशल नोट

कीर्ति सुरेश की शादी के कार्ड में लिखा है, “हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में हो रही है। हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का सम्मान करते हैं। साथ ही आशा करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करेंगे। अगर आप उन पर अपना आशीर्वाद बरसा सकें तो हम आपके आभारी होंगे क्योंकि वो एक साथ अपने जीवन का एक नया सफर शुरू कर रहे हैं। हार्दिक शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश कुमार।”

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 की शूटिंग छोड़ सलमान खान निकले दुबई, जीशान सिद्दीकी भी साथ, जानें क्यों?

कौन हैं एंटनी थाटिल?

कीर्ति सुरेश ने कुछ दिनों पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके और एंटनी के नाम का जिक्र था। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “15 साल और गिनती जारी, अगर आप जानते हैं, तो जानते हैं।” एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे थे। अब अचानक से उनकी शादी के कार्ड वायरल होने से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। कीर्ति सुरेश के बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की बात करें तो वह दुबई के बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन में से एक हैं। उनकी रिजॉर्ट्स की एक चेन है, और कोच्चि में रिटेल और कर्टेन का बिजनेस भी है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: जेल से बाहर आई अनुपमा, फूट-फूटकर रोई राही, मां से मिली माफी

First published on: Dec 06, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.