Keerthy Suresh: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कास्टिंग काउच पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- ‘इंडस्ट्री छोड़ दूंगी’
Keerthy Suresh
Keerthy Suresh: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। कास्टिंग काउच लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में चला आ रहा है। तमाम एक्ट्रेस इसका शिकार हो चुकी हैं। कुछ ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो कुछ ने चुप्पी साधना बेहतर समझा। खैर अब एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बात की है।
कीर्ति सुरेश ने किया चौंकाने वाला खुलासा
आपको बता दें कि कीर्ति सुरेश को साल 2018 में फिल्म 'महानटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की मौजूदगी पर कहा कि ''मेरे साथ काम कर चुकीं कई एक्ट्रेस मुझसे अपने अनुभव शेयर कर चुकी हैं। लेकिन मैं अभी तक कास्टिंग काउच के अनुभव से नहीं गुजरी हूं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के साथ काफी सभ्य तरीके से पेश आती हूं और अपनी बात साफ शब्दों में कहती हूं, इसलिए शायद मेरे संग कभी किसी ने गलत इरादे से ऐसी-वैसी बात नहीं की।'
और पढ़िए –Video: हंसिका मोटवानी शादी के बाद एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पति का हाथ थाम दिए पोज
कीर्ति ने कहा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा 'टअगर भविष्य में किसी फिल्ममेकर ने मेरे सामने ऐसा प्रस्ताव रखा तो परिस्थिति चाहे जैसी भी हो मैं इसके लिए साफ इंकार कर दूंगी। उन्होंने कहा गलत समझौते करके काम पाने से अच्छा है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ कर किसी कंपनी में नौकरी कर लूं, लेकिन कभी ऐसे ऑफर स्वीकार नहीं करूंगी।'
और पढ़िए –Mahesh Babu: पत्नी Namrata Shirodkar संग नजर आए साउथ स्टार महेश बाबू, तस्वीरें वायरल
कीर्ति की फिल्मी करियर
कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अगले साल एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 10 साल पूरे हो जाएंगे। उन्होंने तमिल-तेलुगु के साथ मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि, क्रीति ने अभी तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं की हैं।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.