Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Rishab Shetty Statement In Bollywood: हिंदी सिनेमा में काम करने पर कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कही ये बड़ी बात

Rishab Shetty Statement In Bollywood: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का नाम इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) रिलीज हुई थी। फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और धुंआधार कमाई करते हुए इतिहास रच दिया था। इस फिल्म को हिंदी भाषा में […]

Rishab Shetty Statement In Bollywood
Rishab Shetty Statement In Bollywood

Rishab Shetty Statement In Bollywood: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का नाम इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है। हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara) रिलीज हुई थी। फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और धुंआधार कमाई करते हुए इतिहास रच दिया था। इस फिल्म को हिंदी भाषा में भी काफी पसंद किया गया और अब एक्टर ने हिंदी सिनेमा में काम करने पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

और पढ़िएRam Charan Look: मेगा पावर स्टार राम चरण ने दिखाया स्वैग, स्टाइल देख फैंस बोले-‘हैंडसम हंक’

Rishab Shetty on 'Kantara': Stories that are culturally, regionally rooted are universal - The Hindu

बॉलीवुड में रखेंगे कदम!

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) से एक इंटरव्यू में उनके हिंदी सिनेमा में डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘ वो सिर्फ कन्नड़ फिल्में ही करना चाहते हैं।’ एक्टर ने आगे कहा कि, ‘मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में ही करना चाहते हैंक्योंकि उन्होंने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक बनने का मंच दिया है।’ इसी के साथ ये भी कहा कि, ‘कांतारा की इस अपार सफलता की वजह कन्नड़ उद्योग और वहां के लोग हैं।’

I had to sit through two hours of makeup: Rishab Shetty | Deccan Herald

एक्टर ने कही ये बड़ी बात

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने आगे कहा कि, ‘मैं उनकी वजह से आज यहां हूं। इसी वजह से मैं केवल कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं, लेकिन अगर मुझे मेरी फिल्मों से रीच मिलती है तो फिल्मों के हिंदी और अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज किया जा सकता है, आज के दौर में भाषा कोई बाधा नहीं है। मैं इस जगह (कर्नाटक) से आया हूं, जो मेरी कर्मभूमि है।’ इस बयान को सुनने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं साथ ही उनपर प्यार भी लुटा रहे हैं।

और पढ़िएHansika Motwani Bachelorette Party: हंसिका मोटवानी ने रखी बैचलरेट पार्टी, गर्ल गैंग संग जमकर किया डांस

Rishab Shetty 'S Kantara To See A Dasara Release | IBC World News

एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने फिल्म बनने पर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि, हमने पिछले साल सितंबर 2021 में शूटिंग शुरू की थी और इसी साल 30 सितंबर को फिल्म रिलीज हो गई।’ इसी के साथ कहा कि, ‘हमने फिल्म को लगभग 96 दिनों में शूट किया है और लगभग 55 दिनों तक हमने लगभग 18-18 घंटे काम किया।’ ‘रातों को काम किया जिसका नतीजा है कि हर कोई इस फिल्म को पसंद कर रहा है और बार-बार देख रहा है।’

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Nov 27, 2022 10:55 AM