और पढ़िए – बिदिशा डे के बाद एक्ट्रेस मंजूषा नियोगी की मौत, घर में मिला शव
एन.टी.रामाराव ने साल 1949 में तेलुगू फिल्म 'मना देसम' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। तेलुगू के साथ-साथ उन्होंने तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम किया। अपनी एक्टिंग के दम पर एन.टी.रामाराव ने फिल्मों में 17 बार भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई और साल 1961 में एन.टी रामा राव ने फिल्म 'सीतारमा कल्याणा' से बतौर निर्देशन की शुरुआत की। एन.टी.रामाराव ने कई बेहरीन फिल्मों का निर्देशन किया। वहीं उन्होंने आखिरी फिल्म 'सम्राट आशोका' बनाई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। निजी जीवन की बात करें तो एन.टी रामा राव ने 20 साल की उम्र में साल 1943 में बसावा टाकाराम से पहली शादी की थी। अपनी पहली शादी के उन्हें 8 बेटे और 4 बेटियां हुईं। इसके बाद साल 1985 में उनकी पत्नी का निधन हो गया जिसके बाद उन्होंने साल 1993 में 70 साल की उम्र में तेलुगू लेखिका लक्ष्मी पार्वती से शादी रचाई, लेकिन एनटीआर के परिवार ने उनकी दूसरी शादी को कभी भी स्वीकार नहीं किया। वहीं एन.टी रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा का आज बड़ा नाम हैं जिन्होंने फिल्म आरआरआर में अपनी एक्टिंग से तहलका मचा दिया।यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें