TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Jr NTR: जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न को पड़ा दिल का दौरा, जानें हेल्थ अपडेट

Taraka Ratna Heart Attack: साउथ की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न (Taraka Ratna) को हार्ट अटैक आया है। चित्तूर की एक रैली के दौरान तारक अचानक से बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तारक के चाचा और साउथ […]

Jr NTR: जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न को पड़ा दिल का दौरा, जानें हेल्थ अपडेट
Taraka Ratna Heart Attack: साउथ की सुपर-डुपर हिट फिल्म 'आरआरआर' के एक्टर जूनियर एनटीआर के कजिन तारक रत्न (Taraka Ratna) को हार्ट अटैक आया है। चित्तूर की एक रैली के दौरान तारक अचानक से बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं तारक के चाचा और साउथ सुपरस्टार बालकृष्ण ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि तारक का इलाज जारी है। वहीं तारक को पड़े दिल के दौरे (Taraka Ratna Heart Attack) की खबर सामने आते ही फैंस चिंतित हो उठे हैं और ट्वीट कर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते देखे जा रहे हैं।

Taraka Ratna Heart Attack

बताते चलें कि तारक रत्न ने शुक्रवार को कजिन नारा लोकेश की युवगलम पदयात्रा में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने कजिन नारा के साथ कुप्पम के पास एक मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान टीडीपी के कई और कार्यकर्ता भी वहां भी मौजूद थे। हालांकि, जैसे ही लोकेश बाहर आए वो अचानक से बेहोश होकर गिर गए। ये देख सभी दंग रह गए और उन्हें जल्दबाजी में कुप्पम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहीं पर लोकेश का इलाज जारी है। ये भी पढ़ें:SS Rajamouli Controversy: एसएस राजामौली की ट्रोलिंग पर देवोलीना भट्टाचार्जी की दो टूक, बोलीं- ‘तेलुगू भी भारत…

बालकृष्ण ने दी हेल्थ अपडेट 

लोकेश रत्न की बिगड़ी तबीयत पर एसपी चित्तूर ने कहा है,'तारक रत्न यात्रा में चल रहे थे, तभी उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और वह बेहोश हो गए। उन्हें एक अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।' इसके अलावा लोकेश के चाचा और टॉलीवुड स्टार बालकृष्ण ने भी उनकी हेल्थ अपडेट साझा की है। बालकृष्ण के मुताबिक, लोकेश ठीक हैं और उनका प्राथमिक इलाज जारी है। लोकेश डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। ये भी पढ़ें:Ram Charan Spotted: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत हैदराबाद लौटे राम चरण, ली ग्रैंड एग्जिट

कौन हैं नंदमूरी तारक मेहता?

बालकृष्ण ने आगे बताया कि डॉक्टर्स की तरफ से हमें ये सुझाव दिया गया है कि हम तारक को बेंगलुरु के हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दें। गौरतलब हो कि तारक रत्न नंदमूरी परिवार का हिस्सा हैं। नंदमूरी तारक मेहता ने साल 2003 में उकाटो नंबर से अपना तेलुगु डेब्यू किया था। उन्होंने कई फिल्मों में अपने नेगेटिव किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी हैं। यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.