Good News: प्रोड्यूसर दिल राजू के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार बने पिता
Good News: तेलुगू फिल्मों के प्रोड्यूसर दिल राजू (Dil Raju) दूसरी बार पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनकी पत्नी तेजस्विनी ने बेटे (Dil Raju Blessed Baby Boy) को जन्म दिया है। बता दें कि 51 साल के दिल राजू पहले से ही हर्षिता रेड्डी नाम की एक बेटी के पिता हैं, जो उन्हें उनकी पहली पत्नी अनिता से है। हर्षिता शादी कर चुकी हैं और अब दो बच्चों की मां हैं।
और पढ़िए – महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने की बिल गेट्स से मुलाकात, एक्टर ने लिखा खूबसूरत नोट
दिल राजू की पहली पत्नी आरती का निधन 2017 में कार्डिएक अरेस्ट से हुआ था जिसके बाद मई 2020 में उन्होंने तेजस्विनी से दूसरी शादी की। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी बेटी हर्षिता के कहने पर दूसरी शादी करने का फैसला लिया था। दिल राजू ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी का एलान किया था। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि, 'दुनिया में ठहराव आ गया है, पेशेवर मोर्चे पर हममें से अधिकांश के लिए चीजें बहुत अच्छी नहीं हैं।'
और पढ़िए – Vidyasagar Death: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, इस बीमारी का हुए थे शिकार
आगे लिखा था कि, 'अब समय आ गया है कि मैं नए पत्ते की ओर रुख कर खुशहाली के साथ अपनी निजी जिंदगी को फिर से शुरू करूं।' रिपोर्ट्स की माने तो, दिल राजू और तेजस्विनी की उम्र के बीच लगभग 18 साल का अंतर बताया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि तेजस्विनी 31 साल की हैं जिसके बाद दिल राजू ने शादी के बाद ये भी खुलासा किया था कि, तेजस्विनी ने अपना नाम बदलकर विघा रेड्डी कर लिया है।'
दिल राजू के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिल राजू की दो फिल्में 'राउडी बॉयज' और 'एफ 3 : फन एंड फ्रस्ट्रेशन' पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। इसी साल उनकी तीसरी फिल्म 'थैंक यू' भी आ रही हैं जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसके साथ-साथ वो 'थालापति 66' और 'आरसी 15' निर्माण भी कर रहे है जिसे लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे है।
यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.