Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Godfather Teaser: ‘गॉडफादर’ का धांसू टीजर आउट, एक्शन करते नजर आए चिरंजीवी-सलमान

Godfather Teaser Out: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) का हाल ही टीजर सामने आया है। गौरतलब है कि आज चिरंजीवी अपना 67 वां जन्मदिन (Chiranjeevi) मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर टीजर रिलीज कर मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज दिया है। दमदार है […]

Godfather Teaser Out: मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) का हाल ही टीजर सामने आया है। गौरतलब है कि आज चिरंजीवी अपना 67 वां जन्मदिन (Chiranjeevi) मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर टीजर रिलीज कर मेकर्स ने उन्हें सरप्राइज दिया है।

दमदार है टीजर

‘गॉडफादर’ का टीजर (Godfather Teaser Out) सामने आते ही ट्रेंड कर रहा है। मेगास्टार का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।टीजर में मेगास्टार धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्शन सीन्स में सलमान खान बखूबी उनका साथ दे रहे हैं। फैंस को चिरंजीवी और सलमान की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है।

अभी पढ़ेंThe Ghost: नागार्जुन-सोनल का दमदार लुक आउट, इस दिन जारी होगा ट्रेलर

अभी पढ़ेंविजय देवरकोंडा का बड़ा बयान, कहा- ‘लाइगर’ मचा देगी धमाल

सलमान-चिरंजीवी की जमेगी जोड़ी

साउथ इंडस्ट्री vs बॉलीवुड के बीच मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान एक साथ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। इस मूवी में लेडी सुपस्टार नयनतारा (Nayanthara) भी नजर आएंगी। टीजर में एक्ट्रेस का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की रिलीज़ की बात करें तो ‘गॉड फादर’ 5 अक्टूबर 2022 (Godfather Release Date) को रिलीज़ होगी। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली है।यह पहला मौका होगा जब साउथ की फिल्म में सलमान खान अपने एक्शन का तड़का लगाएंगे। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 22, 2022 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.