Dulquer Salmaan Birthday: मलयालम फिल्मों के दमदार एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) को किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर खुद की एक अलग पहचान बनाई हैं। दुलकर सलमान की फिल्मों को देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। वहीं वो अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी छाए रहते हैं और आज वो दुलकर सलमान अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें। दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan Birthday) का जन्म 28 जुलाई 1986 को केरल में हुआ। सलमान मामूट्टी के दूसरे बच्चे हैं। दुलकर की एक बहन हैं जिनका नाम सुरुमी है। दुलकर ने अपनी पढ़ाई 12वीं तक की पढ़ाई चेन्नई में की जिसके बाज वो यूनाइटेड स्टेट चले गए जहां उन्होंने प्रूड युनिवर्सिटी से बिजनस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली।
पढ़ाई होने के बाद कुछ समय तक यूएस में काम किया उसके बाद वो दुबई शिफ्ट हो गए। कुछ सालों तक नौकरी करने के बाद दुलकर ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का सोचा जिसके लिए उन्होंने मुंबई के बैरी जॉन स्टूडियो में तीन महीने की एक्टिंग क्लासेस ली और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया। दुलकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में फिल्म सेकंड शो से की, इस फिल्म में उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवार्ड मिला।
इस फिल्म के बाद वो कॉमेडी फिल्म एबीसीडी: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी में नजर आए जो कि हिट साबित हुई। इसके बाद वो एक रोमांटिक फिल्म में दिखाई दिए जिसमें उनको फीमेल फैंस में जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली। वो इतने हैंडसम हैं कि उनपर आज लाखों लड़कियां फिदा हैं। वहीं मलयालम फिल्मों के साथ-साथ दुलकर सलमान तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
मलयाली सिनेमा की तरह उन्हें तमिल सिनेमा में भी काफी सफलता मिली और उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वहीं अगर दुलकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सलमान की शादी अमूल सुफिया से साल 2011 में हुई और उनकी एक बेटी है। सलमान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी छाए रहते हैं। वहीं अब वो एक बार फिर पर्दे पर नजर आने वाले हैं और उन्हें देखने का फैंस को इंतजार हैं।