TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Devara B.O Collection Day 3: ‘देवरा’ की चली आंधी, जूनियर एनटीआर 200 करोड़ से बस इतनी दूर

Devara:Part 1 B.O Collection Day 3: सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की 'देवरा' ने ओपनिंग डे की कमाई से ही दिखा दिया था कि फिल्म धमाल मचाने वाली है, अब इसका तीसरे दिन का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है...

Devara:Part 1 B.O Collection Day 3: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'देवरा' ( Devara) जब से सिनेमाघरों में आई है उसने बवाल ही मचा दिया है। 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है। ओपनिंग डे पर गदर मचाने वाली फिल्म की रफ्तार तूफान से भी तेज हो गई है। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) तक ने फिल्म में अपनी एक्टिंग से ऐसा कहर बरपाया है कि हर किसी को फिल्म बहुत पसंद आ रही है। चलिए जल्दी से बिना देर किए जान लेते हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है।

देवरा ने मचाया कहर

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा ने 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही छप्पर फाड़ कमाई की थी। अब फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। साउथ के सुपर स्टार की फिल्म देवरा ने रिलीज के तीसरे दिन 40.3 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अब मूवी का टोटल कलेक्शन 161 करोड़ रुपये हो गया है। आगे आने वाले दिनों में मेकर्स को फिल्म की कमाई से और भी ज्यादा उम्मीदें हैं। यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 के विनर बने करण वीर मेहरा, जानें ट्रॉफी के साथ क्या मिला?

अब तक की कमाई

अब फिल्म की अब तक की कमाई के बारे में जान लेते हैं। दरअसल 27 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कमाल कर दिया था। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन 82.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे दिन 38.2 करोड़ रुपये की की है। वहीं तीसरे दिन 40.3 की कमाई खाते में कुल 161 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। जिस हिसाब से कमाई हो रही है ऐसा लग रहा है कि आने वाले 2 दिन में ही फिल्म अपना बजट क्रॉस कर लेगी।

फिल्म की कहानी

अब फिल्म की कहानी की बात करें तो देवरा में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 'देवरा' का किरदार निभाया है तो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान ने भैरा का किरदार। दोनों ही दोस्त होते हैं जिसमें से देवरा शांत स्वभाव का होता है तो भैरा गुस्से वाला। दोनों समुद्री जहाज पर से समान लूटते हैं और पैसों के लिए तस्करी करते हैं। वहीं जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर के रोमांटिक सीन और गाने भी शानदार है। अगर ये कहें कि फिल्म शुरुआत से लेकर लास्ट तक आपको कुर्सी से हिलने नहीं देगी तो शायद कुछ गलत न होगा। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान के शो की पहली कंटेस्टेंट कंफर्म, रोहित शेट्टी ने कराया इंट्रोड्यूस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.