Chiranjeevi Birthday: चिरंजीवी (Chiranjeevi) का साउथ सिनेमा में बड़ा नाम हैं जिन्होंने बॉलीवुड में भी खुद की एक पहचान बनाई हैं। चिरंजीवी को मेगास्टार भी कहा जाता है। चिरंजीवी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है जिसके जरिए उन्होंने खूब पैसा और नाम कमाया है। वहीं वो अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेगास्टार के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें विश कर रहे हैं। वहीं आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें।
अभी पढ़ें – The Ghost: नागार्जुन-सोनल का दमदार लुक आउट, इस दिन जारी होगा ट्रेलर
जानें चिरंजीवी का पूरा नाम
चिरंजीवी जिनका पूरा नाम कोनिडेला शिव शंकर प्रसाद है। उनका जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के गांव मोगलथुर में हुआ। उनके पिता का नाम कोनिडेला वेंकट राव है जो एक कॉन्स्टेबल के रूप में काम करते थे और उनकी मां का नाम अंजना देवी है।
चिरंजीवी की शुरुआती पढ़ाई
चिरंजीवी ने अपनी पढ़ाई निदादावोलु, गुरजाला से की। इसके बाद वो नरसापुरम के श्री.वाई ए.न कॉलेज चले गए जहां उन्होंने वाणिज्य में स्नातक पूरी की। इसके बाद उन्होंने बाहर निकलने का फैसला किया और वो चेन्नई चले गए। बचपन से ही चिरंजीवी फिल्मी की रंगीन दुनिया में काम करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने का सोचा।
इस फिल्म से हुई करियर की शुरुआत
साल 1978 में आई फिल्म प्रणाम खरेडू से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने नरसिम्हा की भूमिका निभाई। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। चिरंजीवी ने कई फिल्मों में काम किया जो लगभग सभी सुपरहिट रही जिसमें श्री रामबंटु, अग्नि संस्कार, चंडीप्रिया, नायक चुनौती रुद्रनेत्र गुरु शामिल है लेकिन चिरंजीवी को पहचान तब मिली जब साल 2002 में फिल्म ‘इंद्र द टाइगर’ आई।
‘इंद्र द टाइगर से बने सुपरस्टार
फिल्म फिल्म ‘इंद्र द टाइगर’ ने पर्दे पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म में उन्होंने शंकरनारायण की अहम भूमिका निभाई जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। इस फिल्म के लिए चिरंजीवी को सर्वश्रेष्ठ तेलुगू एक्टर के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया। वो लोगों के जहन में बस गए।
हर तरफ बजा चिरंजीवी की एक्टिंग का डंका
चिरंजीवी ने अपनी एक्टिंग का डंका हर तरफ बजाया और शंकर दादा एम.बी.बी.एस हनुमान, टेगोर जैसी फिल्में देकर मेगास्टार बने। इतना ही नहीं भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए चिरंजीवी को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है। वहीं आज उनका साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि वो आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं।
अभी पढ़ें – कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं रश्मिका मंदाना, पहना इतने लाख का टॉप
चिरंजीवी का वर्कफ्रंट
वहीं चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो काफी सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इन दिनों वो फिल्म गॉडफादर को लेकर चर्चाओं में बने हुए जिसमें सलमान खान भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये ऐसी पहली फिल्म है जिसमें दोनों एक साथ पर्दे पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें