TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

HIT 2 Box Office Collection: अमेरिका में भी छाया Adivi Sesh की फिल्म ‘हिट’, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

HIT 2 Box Office Collection: आदिवि सेश की फिल्म ‘हिट: द सेकेंड केस’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि रिलीज के 10 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देश से लेकर विदेशों तक में पसंद किया जा रहा है। HIT […]

HIT 2 Box Office Collection
HIT 2 Box Office Collection: आदिवि सेश की फिल्म 'हिट: द सेकेंड केस' को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि रिलीज के 10 दिन बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को देश से लेकर विदेशों तक में पसंद किया जा रहा है।

HIT 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आंकड़ों के मुताबिक फिल्म को अमेरिका में खूब पसंद किया जा रहा है। अमेरिका में फिल्म ने बीते 10 दिनों में करीब 10 लाख डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। बताते चलें कि ये फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज हुई थी और कमाई के ये आंकड़े 12 दिसंबर तक के हैं। वहीं, फिल्म का घरेलू कलेक्शन लगभग 35 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई आने वाले दिनों और बढ़ सकती है। और पढ़िएJailer Teaser: रिलीज होते ही हर तरफ छाया ‘जेलर’ का टीजर, 24 घंटों में मिले मिलियन्स व्यूज

आदिवि सेश ने दर्शकों का जताया आभार

फिल्म को मिल रहे बेहतर रिस्पांस को देखते हुए आदिवि सेश ने सोमवार को अपने ट्विटर पर अपने फैंस और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा, '#मेजर #HIT2 दर्शकों का प्यार। भगवान की कृपा ओम नमो नारायण।' और पढ़िएRana Daggubati Birthday: पत्नी मिहिका बजाज ने खास अंदाज में दी राणा दग्गुबाती को जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनसीन तस्वीरें

फिल्म की कहानी

'हिट 2' एक शांतचित्त पुलिस वाले कृष्ण देव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के मामले की जांच करता है। जांच के दौरान वो एक के बाद एक अपराध की परतों को उजागर करता है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी जबरदस्त है। इस फिल्म में आदिवी सेश के अलावा मीनाक्षी चौधरी, राव रमेश, तनिकेला भरानी, सुहास, पोसानी कृष्ण मुरली, कोमली प्रसाद, श्रीकांत अयंगर, हर्षवर्धन भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फोटोग्राफी के निदेशक के रूप में एस मणिकंदन, संपादक के रूप में गैरी बीएच और संगीत निर्देशकों के रूप में जॉन स्टीवर्ट एडुरी, एम. एम. श्रीलेखा और सुरेश बोब्बिली शामिल हैं। यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.