Adipurush: प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर तरह-तरह से सवाल उठ रहे हैं और इस फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की जा रही हैं। लेकिन इन सब के बीच प्रभास रामलीला मैदान पहुंचे जहां उन्होंने रावण दहन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
प्रभास ने किया रावण दहन
प्रभास (Prabhas) के इस वीडियो को विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि वो एंट्री कर रहे हैं और उन्होंने हाथ में धनुष-बाण ले रखा है। वहीं प्रभास ने दशहरे पर अपना धनुष-बाण चलाकर रावण का दहन किया। इस दौरान प्रभास को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। वहीं इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी।
यहाँ पढ़िए – RRR Oscar Awards: ‘आरआरआर’ को मिले इतने ऑस्कर, आलिया भट्ट समेत इन स्टार्स को मिला ये अवॉर्ड, देखें लिस्ट
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
प्रभास (Prabhas) के लुक की बात करें तो वो कुर्ते पयजामा में नजर आ रहे हैं। प्रभास की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने भी फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलासा किया कि, ‘उनको पहले से उम्मीद थी कि फैंस टीजर देखने के बाद फिल्म को बॉयकॉट करेंगे लेकिन उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि फैंस को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी।’
यहाँ पढ़िए – Adipurush: फिल्म के बॉयकॉट पर डायरेक्टर ओम राउत का बयान, कहा-‘पता था ऐसा ही होगा’
इस दिन रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की बात करें तो इसमें प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान के साथ-साथ कृति सेनन (Krtiti Sanon) भी अहम रोल में नजर आएंगी। फिल्म में प्रभास ‘राम’ का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं कृति सेनन ‘सीता माता’ का रोल अदा करेंगी। इसी के साथ सैफ अली खान ‘रावण’ की भूमिका में दिखाई देंगा। ये फिल्म रामायण पर आधारित हैं जो कि 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसे ओम राउत डायेक्टर कर रहे हैं।