Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा से नाराज हुआ अरमान, युवराज से अपनी बेटी को अकेले बचाएंगी अक्षरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 November 2023: रूही का नंबर लेने के लिए अरमान अभीरा को फोन करता है लेकिन वो मदद करने से मना कर देती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
pic credit: google

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में 22 साल का लीप आ गया है। अब अक्षरा की बेटी अभीरा और आरोही की बेटी रूही की कहानी को दिखाया जा रहा है। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान की मां एक गरीब लड़की थी। जिसने उसके पिता माधव से प्यार किया और चोरी-छिपे शादी रचा ली। दादीसा को ये बात रास नहीं आई। इसलिए वो उसकी मां से बहुत नफरत करती है, अरमान को दादीसा की बातें काफी बुरी लगती हैं और फिर विद्या उसे समझाती है।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इंडियाvsऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे स्टार्स, बढ़ाएंगे टीम का हौसला

विद्या ने अरमान पर लुटाया प्यार (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 November 2023)

विद्या अरमान को बोलती है कि देवकी ने कृष्ण को जन्म दिया और उसका पालन यशोदा ने किया, तो प्यार में कोई कमी थी। फिर विद्या उससे पूछती है कि क्या उसके प्यार में कोई कमी रह गई है, तो वो उससे बोलता है कि नहीं मां… जितना प्यार आपने मुझे दिया है उतना प्यार कोई भी नहीं कर पाता। वो खुद को भाग्यशाली बताता है कि क्योंकि उसे विद्या मां के रूप में मिली है। उसकी बात सुनकर विद्या काफी खुश हो जाती है। दूसरी तरफ रूही परेशान है क्योंकि अभी तक रूही ने उसे फोन नहीं किया है।

रोहित को पसंद आई रूही (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 November 2023)

 

अरमान भी रूही को कॉल करने के लिए बैचेन होता है लेकिन रोहित के पास नबंर होने की वजह से वो बात नहीं कर पाता है। फिर वो रूही का नंबर लेने के लिए अरमान अभीरा को फोन करता है लेकिन अभीरा बिना सुने ही मदद करने से मना कर देती है। दूसरी तरफ रोहित दिवाली के गिफ्ट लेकर गोयनका हाउस पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात रूही से होती है। रोहित को पहली ही नजर में रूही भा जाती है लेकिन रूही की निगाहें तो अरमान को ढूंढ रही हैं।

अभीरा को बचाएंगी अक्षरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 19 November 2023)

आने वाले एपिसोड में युवराज अभीरा को किडनैप कर लेगा। वो उससे जबरदस्ती शादी करने की तैयारी करेगा। इसके लिए वो उसे उठाकर ले आएगा। मगर अक्षरा अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करेगी। वो अकेले ही अपने बेटी अभीरा को युवराज से चुंगल से बचाएंगी। दूसरी तरफ अरमान और रूही एक-दूसरे से मिलकर अपने प्यार का इजहार करेंगे। मगर वो दोनों इस बात से अंजान हैं कि घरवाले उसकी रोहित से शादी का प्लॉन कर रहे हैं।

First published on: Nov 19, 2023 02:40 PM