Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: मंजरी ने अक्षरा को मारा धक्का, एक अनहोनी बदल देगी सब
pic credit: Google
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 16 October: स्टार प्लस का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इस समय अक्षरा और मंजरी के बीच आने वाले बच्चे को लेकर टेंशन चल रही है। जहां मंजरी और अभीर के चलते अक्षरा ने अबॉर्शन कराने तक का फैसला कर लिया था। हालांकि आखिरी मौके पर अभिमन्यु ने आकर उसे ऐसा करने से रोक लिया है और वो अब अपनी मां मंजरी से भी इस बात को लेकर गुस्सा हो गया है और वो अब कोर्ट मैरिज करने का फैसला कर लेगा।
यह भी पढ़ें: संस्कारी गर्ल Wamiqa Gabbi ने कैमरे के सामने उतारे कपड़ें, Khufiya के इंटिमेट सीन से मचाया तहलका
मुस्कान का बदला अंदाज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 16 October)
अभिमन्यु को अभिनव के बच्चे की फिकर करता देख मुस्कान को अपनी हरकतों पर काफी पछतावा होता है। सबसे पहले सब लोग अक्षरा को हॉस्पिटल से घर लाते हैं और अक्षरा को सब लोग संभालते हैं। मुस्कान सबके सामने अक्षरा से माफी मांगती है और कहती है कि अभिनव भाई की तरह ही मेरे लिए अभिमन्यु भाई है। वो जिस तरह से तुम्हारे और अभिनव के बच्चे की फिक्र कर रहे हैं, उसे देखकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है और मुझे मेरी गलती का भी एहसास हो गया है। मुस्कान को अक्षरा को गले लगा लेती है और सब लोग कुछ हो जाते हैं।
अभिमन्यु ने छोड़ा घर
अभिमन्यु अपने घर जाता है और मंजरी से उसकी हरकतों को लेकर काफी कुछ सुनाता है और बोलता है कि वो अपनी जिद्द की वजह से उसका और अक्षरा का रिश्ता तोड़ रही है। अभिमन्यु को मंजरी बोलती है कि अक्षरा को तुम्हारे और अपने बेबी के बीच किसी एक को चुनना होगा। अभिमन्यु मंजरी से लड़कर घर छोड़कर जाने लगेगा। अभिमन्यु को उसके घरवाले और मंजरी रोकने की कोशिश करेगी। मगर अभिमन्यु किसी की भी बात को नहीं सुनेगा। वो अक्षरा के लिए अपने घर को छोड़ देगा।
सीढ़ियों से गिरी अक्षरा
अभिमन्यु सीधे अपने घर से अक्षरा के पास चला जाएगा। वो अक्षरा से बोलेगा कि वो जल्द से जल्द उससे शादी करना चाहता है। उन दोनों की बात सुनकर अभीर भी खुश हो जाता है और उनको दोनों को गले लगा लेता है। अक्षरा के घर में अभिमन्यु और उसकी आने वाली जिंदगी के लिए पूजा रखी जाती है और तभी मंजरी वहां आती है और वो सीधे अक्षरा के पास जाती है। मंंजरी उससे बोलती है कि उसे उसका बेटा अभिमन्यु वापस चाहिए। अक्षरा उससे बोलती है कि वो शादी के लिए तैयार हो जाए। अक्षरा बोलती है कि वो उसके बेबी को अपना ले और शादी के लिए राजी हो जाए। ताकि उनकी फैमली पूरी हो जाए। इस दौरान मंजरी से बात करते हुए अक्षरा सीढ़ियों से गिर जाती है।
अक्षरा पहुंची हॉस्पिटल (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 16 October)
अक्षरा नीचे गिर जाती है और उसे देखकर सब लोग हैरान रह जाते हैं और उनकी हालात खराब हो जाती है। अक्षरा के गिरते ही सबको लगता है कि वो मंजरी ने ही उसे गिराया है और सब लोग उसे ही देखने लगते हैं। अभिमन्यु भी अपनी मां मंजरी पर ही भड़क जाएगा। अक्षरा पेट के बल गिरती है जिसकी वजह से वो रोते हुए बोलती है कि मेरा बच्चा। इसके बाद सब लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते हैं अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अक्षरा क्या अपने बच्चे को खो देगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.