Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023: अक्षरा की जिंदगी में आया तूफान, बहन को उतारा मौत के घाट!
pic credit: Google
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और आरोही दोनों घर पर अकेली होगी। तभी कुछ गुंडे उनके घर में घुस आएंगे। अक्षरा अपने रूम में आराम से बैठी होगी। तभी आरोही नीचे हॉल में आएगी। जहां पर उसे कुछ आवाजें आएंगी। वो कुछ लोगों को भी घर में देख लेती है और घबरा जाती है। फोन पर बच्चों को फोन आता है जिसे गुंडे उठा लेते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि अक्षरा प्रेग्नेंट है।
यह भी पढ़ें: मुश्किलों भरा रहा TRP किंग Arjun Bijlani का सफर, कम उम्र में सिर से उठा पिता का साया, फिर पहला बच्चा कराना पड़ा अबोर्ट
आरोही ने मनीष को किया फोन (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023)
गुंडें आपस में बात करते हैं कि वो कैसे प्रेग्नेंट लड़की को मार सकते हैं और वो लोग यही बात कर रहे होते हैं कि तभी आरोही घर के फोन से मनीष को फोन कर देती है। मनीष और बाकी सब लोग उसको घबराता देख डरते हैं और उससे पूछते है कि क्या हुआ है। तब आरोही बताती है कि उनके घर में कुछ गुंडें आ गए हैं। आरोही अपनी बात पूरी नहीं कर पाती है क्योंकि गुंडें फोन की तार काट देते हैं। आरोही की बात सुनकर सबको टेंशन हो जाती है और वो लोग सीधे घर के लिए निकल जाते हैं।
अक्षरा की चाल (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023)
आरोही को गुंडे पकड़ लेते है तो अक्षरा अपने रूम से बाहर आती है और उन्हें उलझा देती है। वो ड्रामा करती है और पानी मांगती है क्योंकि उसे बहुत खांसी आती है। जैसे ही गुंडा उसे पानी देता है वो पानी पीकर ग्लास को उसके सिर पर फोड़ देती है और उसके सिर से खून निकलने लगता है। वैसे ही अभिमन्यु और मनीष के साथ सभी लोग वापस घर आ जाते है और सामने का नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं। आरोही और अक्षरा को ठीक देखकर सबकी जान में जान आती है। दोनों बहनें गुडों को बांधकर रख देती हैं और अकेले ही अपनी जान बचा लेती हैं।
आरोही का एक्सीडेंट
अगले दिन आरोही की बेटी रूही अकेले ही घर के बाहर कार में चली जाती है और चाबी देखकर वो कार को स्टार्ट कर देती है। उसे लगता है कि वो अपनी मम्मी को कार चलाकर दिखाकर सरप्राइज कर देगी। तभी अक्षरा आ जाती है और कार के पीछे भागती है ताकि वो रूही को बचा सके। वो इस बात से अन्जान होती है कि पीछे आरोही फोन पर बात कर रही है और गलती से कार उसे टक्कर मार देती है, जिससे उसका सिर पत्थर पर लगता है और वो बेहोश हो जाती है। आरोही को हॉस्पिटल लेकर जाते है लेकिन आरोही की जान चली जाएगी।
अक्षरा बनी खूनी! (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 31 October 2023)
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गोयनका परिवार में मातम छाया होगा। सब लोग आरोही की मौत पर रो रहे होंगे। तभी पुलिस उनके घर पर आ जाएंगी। पुलिस बोलेगी कि आरोही की मौत हुई है या फिर किसी ने जानबूझकर उसे टक्कर मारी है। अक्षरा पुलिस को देखकर डर जाएगी। मनीष भी रोते हुए बोलेगा कि मेरी की मौत का जिम्मेदार.... अब देखना होगा कि क्या मनीष और सब लोग अक्षरा को खूनी बताकर जेल भेज देंगे। जल्द ही कहानी में लीप आने वाला है और अभीरा और रूही की कहानी नए मोड़ से शुरू होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.