Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: अभिमन्यु और अक्षरा की शादी का जश्न, मंजरी करेगी ड्रामा
pic credit: Google
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 11 October: स्टार प्लस का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी की दुनिया के पॉपुलर शोज में से एक है। इन दिनों सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। अक्षरा और अभिमन्यु की शादी में प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि अक्षरा के मां बनने की बात मंडप ही सबके सामने आ गई। जहां अभिमन्यु शादी के लिए तैयार है।वहीं, मंजरी और मुस्कान इस रिश्ते के खिलाफ हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor संग पहली ही फिल्म में Rashmika ने पार की सारी हदें, जमकर दिए किसिंग सीन
बच्चे हो जाएंगे खुश (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 11 October)
अक्षरा के अभिनव के बच्चे की मां बनने की बात सुनकर मंजरी और मुस्कान शादी के खिलाफ हो जाएंगी। वहीं, अक्षरा के घर वाले उसकी प्रेग्नेंसी से खुश होंगे। अभिनव अक्षरा और अभिनव के बच्चे को अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा। अभिमन्यु अक्षरा की फ्रिक करेगा और डॉक्टर से बात करके उन्हें रात को ही अक्षरा को देखने भेजेगा। वहीं, मंजरी अभि से बोलेगी कि अब इस शादी के बारे में सोचना भी नहीं है। शादी रूकने की वजह से अभीर और रूही परेशान होंगे। तभी मनीष उन्हें आकर बताएगा कि जल्द ही एक उनका छोटा भाई या बहन आने वाला है।
अक्षरा और अभिमन्यु (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert 11 October)
तब अभीर बोलेगा कि उसने शिवजी से विश मांगी है कि उसे एक छोटी बहन हो। दूसरी तरफ अक्षरा परेशान होगी कि अभिमन्यु उसके और अभिनव के बच्चे को एक्सेप्ट करेगा या नहीं। तभी डॉक्टर अक्षरा के चेकअप के लिए आएगी। अक्षरा उन्हें देखकर पूछेगी कि वो इतनी रात को कैसे आई। तब डॉक्टर उसे बताएगी कि अभिमन्यु बच्चे को लेकर काफी परेशान हो रहा था और उसी ने मुझे भेजा है। उनकी बात सुनकर अक्षरा तो खुशी से झूम उठेगी।
अकेले रह जाएगी अक्षरा
अभिमन्यु भी अक्षरा के पास आएगा। वो उससे बोलेगा कि शर्मा जी जिस तरह अभीर से प्यार करते थे। उसी तरह वो भी उनके बच्चे को उतना ही प्यार देगा। अक्षरा उसकी बात सुनकर इमोशनल हो जाएगी। अभि और अक्षरा एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करेंगे। दूसरी तरफ मंजरी और मुस्कान शादी के खिलाफ हो जाएगी। मुस्कान आकर अक्षरा से बोलगी कि वो और काव्यरव उनके बेबी का ध्यान माता-पिता की तरह रखेंगे। मगर शादी से पहले ही अभिमन्यु और अभीर का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो जाएगा। और कहानी में अक्षरा अकेले रह जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.