Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

कौन है असली Bigg Boss? जिसके इशारों पर काम करते हैं Salman Khan

Who Is Real Bigg Boss: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल आते हैं कि असली बिग बॉस कौन है, कौन इसका मालिक है बिग बॉस में आवाज किसकी है और भी कई सारे। तो चलिए सभी सवालों के जवाब नीचे देखते हैं...

Bigg Boss

Who Is Real Bigg Boss: बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो है जिसे देखने वालों की लिस्ट लंबी है। 6 अक्टूबर 2024 से ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का आगाज हो गया है। इस शो के कंटेस्टेंट ऑडियंस को पहले दिन से ही एंटरटेन कर रहे हैं। होस्ट के रूप में सलमान खान (Salman Khan) को देखना सभी को पसंद है और कहीं न कहीं यही कहा जता है कि सलमान खान का शो बिग बॉस। लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बॉस का असली मालिक कौन हैं? किसके इशारे पर ये शो चलता है इसके अलावा भी और कई सारे फैक्ट्स जो लोग जानने के लिए बेताब रहते हैं। चलिए हम आपको देते हैं इन सवालों के जवाब…

कौन है असली बिग बॉस

बिग बॉस देखने वालों के मन में ये सवाल तो जरूर उठता है कि आखिर कौन है असली बिग बॉस। जो शो को होस्ट करते हैं यानी सलमान खान या फिर जिनकी बीच-बीच में आवाज आती है? लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनमें से कोई भी असली बिग बॉस नहीं है। जी हां, आपने सही पढ़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बॉस में पैसा नीदरलैंड का मीडिया ग्रुप एंडोमल शाइन लगाता हैं जो एक विदेशी कंपनी है। उसी ने ही अमेरिकन शो बिग ब्रदर बनाया था जिसे शिल्पा शेट्टी ने जीता था। इसी शो के आधार पर बिग बॉस बनाया गया है।

किसके इशारे पर नाचते हैं सलमान खान

हालांकि हम यही कहते हैं कि सलमान खान का शो बिग बॉस, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि वो इस शो के मालिक तो हो ही नहीं सकते। इसके पीछे की वजह ये है कि वो खुद इस शो के लिए फीस लेते हैं और मालिक के कहे अनुसार ही काम करते हैं। इस शो को होस्ट करने का जिम्मा को एक्टर का है लेकिन ये भी कहीं न कहीं सही है की उनके हर एक काम और एक्टिविटी स्क्रिप्‍टेड होते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस शो का असली मालिक तो वही है जिसका सारा पैसा है।

यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18: अरफीन खान ने लड़कों को लेकर नायरा बनर्जी को दी बड़ी सलाह, एक्ट्रेस बोली- ये मैनिपुलेशन है

बिग बॉस के नाम पर किसकी आवाज देती है सुनाई

बिग बॉस में बीच-बीच में एक बड़ी ही दमदार आवाज आती है जिसे सभी बिग बॉस कहकर संबोधित करते हैं। कहीं न कहीं लोगो को लगता है कि असली बिग बॉस वही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि वो तो अतुल कपूर की आवाज है जो एक वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर सीजन 1 से लेकर सीजन 18 तक शो को होस्ट करते आए हैं। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी को भी उन्हीं ने होस्ट किया है।

अब तक कौन-कौन कर चुका है होस्ट

वैसे तो बिग बॉस का नाम आते ही होस्ट के रूप में जेहन में सलमान खान का ही नाम आता है। लेकिन उन्होंने सीजन 4 से इस शो को होस्ट करना शुरू किया है। इससे पहले अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर चुके हैं। हालांकि बीच-बीच में सलमान खान की एव्सेंस में अन्य कलाकारों ने भी शो को होस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के घर में दूसरे ही दिन हुई बिस्तर की लड़ाई, अच्छी नींद की ‘चाहत’ में भिड़ा ‘वैंपायर’

First published on: Oct 09, 2024 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.