TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: विराट ने की साई के करीब आने की कोशिश, आज उठाएगा इतना बड़ा कदम

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में” आए दिन एक नए ट्विस्ट के साथ दिखाई देता है। जहां एक तरफ पूरा परिवार साई के खिलाफ दिखाई दे रहा था वहीं अब एक-एक करके सब साई के होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की खुद विराट को भी […]

virat propose sai in Gum Hai Kisi Ke Pyar
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में" आए दिन एक नए ट्विस्ट के साथ दिखाई देता है। जहां एक तरफ पूरा परिवार साई के खिलाफ दिखाई दे रहा था वहीं अब एक-एक करके सब साई के होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की खुद विराट को भी साई के नजदीक आते देखा जाएगा।

आएगा एक नया ट्विस्ट (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)

स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स हर वह कोशिश कर रहे हैं जिससे शो नंबर वन पर आ जाए। शायद यही वजह है कि हर हफ्ते आप शो में एक नया ट्विस्ट पाएंगे। जहां चव्हाण परिवार में भवानी काकू और सोनाली काकू सई के गुणगान गाने लगे थे तो वहीं अब धीरे-धीरे विराट भी सई के करीब जा रहा है। अभी पढ़ें -Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, Ex Husband को लेकर कह दी ये बात

साई के करीब आएगा विराट (Virat And Sai)

इतना ही नहीं शो के नए प्रोमो पर नजर डालें तो खुद शो के लीड रोल विराट साई की तरफ झुकते हुए दिखाई देंगे। शो के प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि विराट सई के पास आता है और कहता है कि मैं अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़कर आया हूं, हम एक नई शुरुआत करते हैं सई। लेकिन सई उसे जवाब देती है, "मैं किसी का घर नहीं तोड़ सकती। मैं केवल विनायक को खुश देखना चाहती हूं।"

डॉक्टर सत्या की होगी एंट्री

बस इसके बाद प्रोमो में देखने को मिलता है कि डॉक्टर सत्या की एंट्री होती है। दोनों के बीच बातें जारी होती ही हैं कि तभी वहां पर डॉक्टर सत्या की एंट्री हो जाती है। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' का यह प्रोमो वीडियो दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया। लोग उल्टा विराट को ताने मारते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने मेकर्स के इस स्टेप पर आपत्ति जताई है। अब देखना यह होगा कि प्रोमो में दिखाई गई विराट की साई के साथ बातचीत कोई रंग लाती है या नहीं। अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.