Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: ब्रालेट पहन आउटिंग पर निकलीं पूनम पांडे, यूजर बोला- ‘प्लीज मुंह…

Poonam Pandey Viral Video: पूनम पांडे पर्दे पर एक्टिव रहे बिना भी लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं। मॉडल-एक्ट्रेस को कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से तो, कभी अपने आउटिंग अपीयरेंस से सुर्खियां बटोरते देखा जाता है। इसी कड़ी में पूनम पांडे का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सर्दी की […]

Edited By : Rupali Rama | Updated: Dec 7, 2022 12:38
Share :
Viral Video: ब्रालेट पहन आउटिंग पर निकलीं पूनम पांडे, यूजर बोला- 'प्लीज मुंह...

Poonam Pandey Viral Video: पूनम पांडे पर्दे पर एक्टिव रहे बिना भी लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं। मॉडल-एक्ट्रेस को कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से तो, कभी अपने आउटिंग अपीयरेंस से सुर्खियां बटोरते देखा जाता है। इसी कड़ी में पूनम पांडे का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो सर्दी की रात में ब्रालेट पहन बाहर निकलती नजर आई हैं।

पूनम पांडे ने सर्दी में बढ़ाई गर्मी

पूनम पांडे के स्पॉटेड वीडियो (Poonam Pandey Spotted Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में कॉन्ट्रोवर्सियल क्वीन ऑरेंज ब्रालेट के साथ ऑरेंज ट्रैक पैंट पहने कार से उतरती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो पैप्स के कैमरों के लिए पोज देती भी देखी गई हैं। साथ ही पैपराजी से बात कर मुस्कुराती नजर आई हैं। पूनम का यही वीडियो (Poonam Pandey Video) इंस्टाग्राम वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

और पढ़िएVarun Sood: दिव्या अग्रवाल के इंगेजमेंट पोस्ट के बाद एक्स वरुण सूद का ट्वीट वायरल, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

वीडियो में पूनम पांडे ड्रामा आई-मेकअप कर खुले कर्ली बालों से अपने लुक को कम्पलीट करती नजर आई हैं। मॉडल-एक्ट्रेस का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’इतनी रात में इतने कम कपड़े…इनको ठंड नहीं लगती क्या।’ दूसरे ने लिखा है,’प्लीज मुंह धोकर आइए…मेकअप बहुत ज्यादा हो गया है।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’कोई इन गरीब सितारों को कपड़े दे दो।’

और पढ़िएAnupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा खोलेगी मनन-विजेंद्र के खिलाफ मोर्चा, बाप-बेटे को खिलाएगी जेल की हवा

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं Poonam Pandey

बता दें कि पूनम पांडे कुछ समय पहले कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘लॉकअप’ में नजर आई थीं। इस शो में पूनम को उनके बोल्ड अंदाज और बेबाकी के लिए काफी पसंद किया गया। इसके अलावा पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए अपनी स्टनिंग तस्वीरें साझा करती हैं। पूनम पांडे को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 06, 2022 04:51 PM