Monday, 27 January, 2025

---विज्ञापन---

Uorfi Javed Bridal Look: उर्फी जावेद ने लहंगे में गिराईं हुस्न की बिजलियां, यूजर बोला- ‘ये चमत्कार…

Uorfi Javed Bridal Look: टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का सिक्का चल रहा है। एक्ट्रेस का कोई भी वीडियो इंटरनेट जगत में आते ही वायरल हो जाता है, और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्ट करते हैं। इसी कड़ी में उर्फी का लेटेस्ट लुक देख फैंस चौंक उठे हैं, इस बार उर्फी […]

Uorfi Javed Bridal Look: Urfi Javed dropped her beauty in the lehenga, the user said- 'This miracle...
Uorfi Javed Bridal Look: उर्फी जावेद ने लहंगे में गिराईं हुस्न की बिजलियां, यूजर बोला- 'ये चमत्कार...

Uorfi Javed Bridal Look: टेलीविजन एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का सिक्का चल रहा है। एक्ट्रेस का कोई भी वीडियो इंटरनेट जगत में आते ही वायरल हो जाता है, और फैंस इसपर ताबड़तोड़ रिएक्ट करते हैं। इसी कड़ी में उर्फी का लेटेस्ट लुक देख फैंस चौंक उठे हैं, इस बार उर्फी पूरे कपड़ों में स्वैग बिखेरती नजर आ रही हैं।

Uorfi Javed ने लिया ब्राइडल लुक

उर्फी जावेद के लेटेस्ट वीडियो (Uorfi Javed Video) को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में उर्फी, ब्राइडल लुक में तहलका मचाती देखी जा रही हैं। एक्ट्रेस ने पर्पल और गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ है, साथ ही एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं।

यहाँ पढ़िए Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक का मजाक उड़ाना अर्चना गौतम को पड़ा महंगा, फैंस ने की शो से बाहर करने की मांग!

फैशन सेंस का दिखा करिश्मा

उर्फी जावेद के ओवरऑल लुक की बात करें तो, उन्होंने लहंगे के साथ हैवी जूलरी, बैंगल और ईयरिंग पहन अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रेट बालों को खुला रखा है, और ड्रामा आईमेकअप कर न्यूड लिपस्टिक लगाए काफी ब्यूटीफुल लगी हैं। उर्फी के सभी वीडियो की तरह उनका ये लुक भी सोशल मीडिया पर सामने आते ही छा गया है और फैंस इसे दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

उर्फी जावेद को पूरा कपड़ा पहन देख एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’जिंदगी में पहली बार उर्फी जावेद को ढंग का कपड़ा पहने देखा है।’ दूसरे ने लिखा,’आज ये चमत्कार कैसे।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’ये पूरे कपड़े में कितनी सुंदर लगती है।’ उर्फी के फैंस ने उनकी तारीफ कर हार्ट और लव वाले इमोजी बनाए हैं।

यहाँ पढ़िए Hina Khan: हिना खान के लेटेस्ट वीडियो में दिखा कुछ ऐसा, फैंस ने कर दी सवालों की बारिश

उर्फी जावेद का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद को हाल ही में अपने कथित सिंगर बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा वो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘बेपनाह’ और ‘पंच बीट सीजन 2’ सहित कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 04, 2022 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.