TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Udaariyan: अंगद मान का किरदार निभाने वाले करण वी ग्रोवर का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसे?

मुंबई। टीवी पर धमाल मचाने वाला पॉपुलर सीरियल ‘उडारियां’ इन दिनों फिर से टीआरपी लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने लगा है। इस सीरियल की कहानी में भी जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक ओर फतेह से अलग होने के बाद तेजो लंदन में अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने वाली है। […]

मुंबई। टीवी पर धमाल मचाने वाला पॉपुलर सीरियल 'उडारियां' इन दिनों फिर से टीआरपी लिस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने लगा है। इस सीरियल की कहानी में भी जल्द ही एक नया ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक ओर फतेह से अलग होने के बाद तेजो लंदन में अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने वाली है। तो वहीं इस सीक्वेंस की शूटिंग करने के लिए कुछ समय पहले ही अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय और प्रियंका चौधरी समेत पूरी टीम ने लंदन के लिए उड़ान भरी है। हालांकि इन सब के बीच सीरियल उडारियां के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्योंकि ताजा मिली जानकारी के अनुसार लंदन की फ्लाइट पकड़ने से पहले ही करण वी ग्रोवर का एक्सीडेंट हो गया है।   और पढ़िए‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहिना कुमारी सिंह ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर, मां बनने के बाद इमोशनल हुईं एक्ट्रेस   दरअसल लंदन की अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए करण वी ग्रोवर मुंबई से दिल्ली आ रहे थे। इतने में पानीपत के पास आते ही करण वी ग्रोवर की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस बात की जानकारी भी खुद करण वी ग्रोवर ने ही दी है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए करण वी ग्रोवर ने बताया कि, 'हां मेरा दिल्ली पानीपत हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है। ये घटना सुबह के 2 बजे के लगभग हुई थी। मैं खुशकिस्मत था कि एक्सीडेंट के बाद मुझे फटाफट कैब मिल गई। इसी बीच वहां मौजूद लोग मुझे पास के अस्पताल लेकर गए।' आगे बात करते हुए करण वी ग्रोवर ने बताया कि, 'अस्पताल में मुझे सही समय पर इलाज मिल गया। कुछ बहुत नेक लोगों की वजह से मुझे कुछ नहीं हुआ। बाकी मेरे परिवार के लोगों की दुआएं तो मेरे साथ हैं ही...। डॉक्टर्स ने मेरा इलाज करने में केवल 15 मिनट का समय लिया। पेनकिलर्स लेने की वजह से मुझे ज्यादा दर्द भी नहीं हुआ। अस्पताल से मैं सीधा एयरपोर्ट पहुंच गया। काम पर वापस लौटकर अब मुझे अच्छा लग रहा है।'   अपनी हालत के बारें में बात करते हुए करण ने कहा, 'एक्सीडेंट के बाद मैंने अपनी टीम को फोन पर घटना की जानकारी दे दी थी। सुबह सुबह मैंने अपनी टीम को काफी बुरी खबर सुनाई। हालांकि अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। टीम के लोग मेरी देखभाल कर रहे हैं। मेरी शूटिंग की लोकेशन शानदार है। मुझे यकीन है कि मेरे घाव जल्द ही भर जाएंगे।'   यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें     Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.