Shubhangi Atre Divorce Reason: ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. प्रोफेशनल लाइफ में वह जितनी खुशमिजाज नजर आती हैं, उनकी निजी जिंदगी में उतने ही उतार-चढ़ाव रहे हैं. शुभांगी ने अपने पति पीयूष पूरे से हुए तलाक को लेकर बातचीत की है. जहां उन्होंने बताया है कि लगभग 19 साल पुराने रिश्ते को तोड़ना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर तरह की मुमकिन कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें अलग होना ही पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने अलग होने के पीछे के कारणों के बारे में भी बताया है.
शादी को बचाने की हर कोशिश
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे की शादी करीब 19 साल पहले हुई थी. हालांकि इसके बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा था. दरअसल 19 साल बाद दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों ने अपनी राह बदल ली. हालांकि इस रिश्ते को बचाने के लिए शुभांगी ने कई प्रयास किए. उन्होंने अपनी शादी को बचाने के लिए सब कुछ किया जो एक पत्नी कर सकती थी. उन्होंने कहा, “मैं किसी भी चीज को अधूरा नहीं छोड़ सकती. क्योंकि, मुझे नहीं लगना चाहिए कि मैंने कोशिश नहीं की. क्योंकि अगर ऐसा होगा तो मैं खुद को माफ नहीं कर पाऊंगी. आज अगर मैं कॉन्फिडेंस से बात कर पाती हूं तो वो इसलिए क्योंकि मैं जानती हूं मैंने अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की है.”
इस कारण हुआ था तलाक
एक्ट्रेस ने तलाक के बारे में बताते हुए कहा कि पीयूष को शराब की लत थी और उन्होंने उस लत को छुड़ाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग से लेकर रिहैब तक उन्होंने सबकुछ ट्राई किया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पीयूष से उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं एक्टर बनना चाहती थी, तो उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया. उनका परिवार भी काफी खुश था.
“मुझे मेरी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट दिया”
शुभांगी ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा, “पीयूष ने मुझे मेरी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट दिया है. मेरी बेटी आशी, जिसके लिए मैं उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी. उम्मीद हैवो जहां भी रहें खुश रहें और हमें आशीर्वाद दें.” इसके साथ ही शुभांगी ने यह भी बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी की वजह से तलाक का फैसला लिया थी. दरअसल उनकी बेटी एंग्जाइटी होने लगी थी.