Tunisha Sharma News: शीजान खान को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं मिली बेल
Tunisha Sharma News: शीजान खान को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं मिली बेल
Tunisha Sharma News: तुनिषा शर्मा ने कथित तौर पर 24 दिसंबर 2022 को शूटिंग सेट पर आत्महत्या कर ली। हालांकि, ये आत्महत्या की बात तुनिषा की मां वनीता शर्मा को नागवार गुजरी और उन्होंने तुनिषा के को-स्टार और एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। शीजान को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और 30 दिसंबर को कोर्ट ने एक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं बीते दिन शीजान की जमानत अर्जी दायर की गई, जिसपर कई बार सुनवाई टल चुकी है। हालांकि, अब फैसला आ गया है और एक्टर की जमानत अर्जी खारिज हो गई है।
Sheezan Khan की जमानत अर्जी खारिज (Tunisha Sharma News
बताते चलें कि वसई कोर्ट ने ये बात मान ली है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) और शीजान खान (Sheezan Khan) रिलेशनशिप में थे। दोनों का 15 दिसंबर को ब्रेकअप हुआ और 16 दिसंबर को तुनिषा को पैनिक अटैक आया। इतना ही नहीं CCTV से इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि 24 दिसंबर को तुनिषा से मिलने वाला आखिरी शख्स शीजान खान ही था। कोर्ट का मानना है कि अगर ऐसे में शीजान को जमानत दे दी जाती है तो केस पर असर पड़ सकता है। मामले में अभी और जांच की जरूरत है।
और पढ़िए -Tushar Kalia Wedding: कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने की शादी, पिक्चर शेयर कर बताया- ‘ब्लेस्ड’
Sheezan Khan पर लगे गंभीर आरोप
गौरतलब हो कि बीती सुनवाई में तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा ने कोर्ट में ना सिर्फ शीजान खान (Sheezan Khan) की जमानत का विरोध किया था बल्कि उनपर कई संगीन आरोप भी लगाए ते। तुनिषा के वकील ने कोर्ट में कहा कि शीजान खान का परिवार, तुनिषा को गलत दवाइयां दे रहा था। शीजान का परिवार तुनिषा को उनकी फैमिली से दूर करने की कोशिशों में जुटा हुआ था।
और पढ़िए -Anupamaa Upcoming Twist: वनराज करेगा तोषू की धुलाई, अनुपमा की जिंदगी में मचेगा कोहराम
Tunisha Sharma के वकील का बड़ा दावा
तरुण शर्मा के अनुसार (Tunisha Case Update), शीजान खान के वकील तुनिषा को डिप्रेशन का शिकार बताकर मामले को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। तरुण शर्मा ने कोर्ट में ये भी बताया कि तुनिषा को जयपुर के किसी डॉक्टर के यहां से दवाइयां दी जा रही थीं। वकील ने दावा किया कि शीजान खान के खिलाफ एक नहीं दो नहीं बल्कि 21 सुबूत मिले हैं। ये सुबूत साफ इशारा करते हैं कि शीजान ने ना सिर्फ तुनिषा का यूज किया, बल्कि उन्हें सुसाइड के लिए भी उकसाया। तरुण शर्मा के मुताबिक, शीजान के वकील को इस बात का पता कैसे चला कि तुनिषा ने अली से बात की थी। वहीं जब तुनिषा और शीजान का मेकअप रूम अलग है तो एक्ट्रेस, शीजान के मेकअप रूम में क्या कर रही थीं।
अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.