Tunisha Case Update: तुनिषा केस में सामने आया संजीव कौशल का नाम, नए दावे से लोग दंग
Tunisha Case Update: तुनिषा केस में सामने आया संजीव कौशल का नाम, नए दावे से लोग दंग
Tunisha Case Update: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का केस इस समय जबरदस्त सुर्खियों में है। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को शूटिंग सेट के मेकअप रूम में आत्महत्या कर हर किसी को चौंका दिया। उसके बाद तुनिषा की मां वनीता शर्मा के आरोपों के आधार पर पुलिस ने को-स्टार शीजान खान को अरेस्ट कर लिया। वहीं अब इस केस पर शीजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। साथ ही शीजान के वकील ने चौंकाने वाला दावा कर हर किसी को दंग कर दिया है।
शीजान खान के वकील का बड़ा दावा (Tunisha Case Update)
शीजान की बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वनीता शर्मा के आरोपों पर पलटवार किया है। साथ ही शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि पुलिस की जांच में अभी तक वॉट्सऐप चैट में कोई ऐसी चीज सामने नहीं आई है, जिससे इस बात की पुष्टि हो कि तुनिषा और शीजान के बीच मन-मुटाव था। शैलेंद्र ने कहा है कि दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके थे। बताते चलें कि कोर्ट ने शीजान खान को 31 दिसंबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसी को लेकर शैलेंद्र मिश्रा सोमवार को वसई कोर्ट में शीजान की जमानत के लिए अर्जी लगाने जा रहे हैं।
और पढ़िए –Bigg Boss 16 News: विकास की पत्नी पर शिव ठाकरे की फैमिली का पलटवार, जल्द लेगी लीगल एक्शन!
शीजान की बहनों का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा
इतना ही नहीं तुनिषा शर्मा केस में जो नया दावा (Tunisha Sharma Case Update) किया गया है वो बेहद चौंकाने वाला है। वकील शैलेंद्र शर्मा ने शीजान की मां और बहनों के साथ सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है,'तुनिषा को उनकी मां वनीता और चाचा संजीव कौशल मिलकर कंट्रोल करते थे। संजीव का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आने लगते थे।'
और पढ़िए –Bigg Boss 16 Update: सौन्दर्या-अर्चना ने उतारी शालीन-टीना की नकल, आईं करीब
पिता की मौत से सदमे में थी Tunisha
वकील शैलेंद्र ने दावे के साथ आगे कहा,'तुनिषा अपने पिता की मौत के बाद से मायूस रहने लगी थी। उसने अपना आखिरी बर्थडे पापा के साथ सेलिब्रेट किया था। वहीं तुनिषा की मां और चाचा संजीव कौशल का क्या रिश्ता था, इसकी जांच की जा रही है। वॉट्सऐप चैटिंग में ऐसी कोई बात निकलकर नहीं आई है, जिससे साबित हो कि तुनिषा और शीजान के बीच मनमुटाव थे। दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके थे, बावजूद इसके भी दोनों अच्छे दोस्त थे। शीजान की फैमिली के साथ तनिषा को अपनेपन का एहसास होता था।'
अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.