Tunisha Case Update: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) टीवी इंडस्ट्री की सबसे यंग और जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक थीं। हालांकि, तुनिषा ने 20 साल की छोटी सी उम्र में 24 दिसंबर को सीरियल ‘अलीबाबा’ के सेट पर आत्महत्या कर ली। एक्ट्रेस के आत्महत्या के पीछे की वजह क्या थी, इसको लेकर अबतक कुछ क्लियर नहीं हो पाया है। वहीं तुनिषा की मां की शिकायत के आधार पर दिवंगत एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। केस को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है। देर रात क्राइम सीन को री-क्रिएट किया गया। साथ ही तुनिषा और शीजान के व्हाट्सएप चैट्स और एसएमएस भी खंगाले गए।
क्राइम सीन को पुलिस ने किया री-क्रिएट
‘एएनआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार देर रात 2 बजे पुलिस शीजान को साथ लेकर क्राइम सीन पर पहुंची। सुबह चार बजे तक क्राइम सीन को री-क्रिएट किया गया। शीजान को उस मेकअप रूम में भी ले जाया गया, जहां से तुनिषा का शव फंदे पर लटका मिला था। वलिव पुलिस ने शीजान से मंगलवार को करीब 7 घंटे तक सवाल-जवाब किए। बताते चलें कि बुधवार यानी आज शीजान खान की पुलिस कस्टडी पूरी हो रही है।
केस में 18 लोगों के बयान दर्ज (Tunisha Case Update)
शीजान खान की पुलिस कस्टडी पूरी होने को लेकर वलिव पुलिस ने कहा है कि वो शीजान को वापस कोर्ट में पेश कर कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। बताते चलें कि मामले में अबतक 18 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। तुनिषा के को-स्टार्स पार्थ जुत्थी से भी पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, अभी कई अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए जाने हैं इनमें तुनिषा की मां और बहन भी शामिल हैं। वहीं पुलिस शीजान खान की कस्टडी 2-3 बढ़ाने की कोर्ट से मांग करने वाली है।
शीजान-तुनिषा के चैट्स में क्या मिला?
बताते चलें कि फॉरेंसिक टीम ने शीजान का मोबाइन फोन अनलॉक कर उनके तुनिषा शर्मा संग चैट्स खंगाले। हालांकि, इसके बाद भी वॉट्सऐप और SMS चैट में कुछ भी आपत्तिजनक हासिल नहीं हुआ। वहीं पुलिस अबतक तुनिषा के फोन को अनलॉक करने की कोशिश कर रही है। पुलिस तुनिषा की मौत के पहले के कुछ घंटों की कसमकस को जानने की कोशिश कर रही है। साथ ही तुनिषा शर्मा का ट्रिगर पॉइंट ढूंढ रही है।