Bharti Singh On Not Being Part Of TKSS: सोनी टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का यह शो 10 सितंबर से शुरू होने वाला है। कुछ दिनों पहले ही शो के नए सीजन का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें जहां कुछ नए चेहरे नजर आए तो वहीं कुछ पुराने चेहरों के ना होने से कई फैंस निराश भी हैं।
यहाँ पढ़िए – तेजस्वी प्रकाश ने लिया लालबागचा राजा का आशीर्वाद, सादगी से जीता दिल
भारती सिंह ने शो का हिस्सा ना बनने पर तोड़ी चुप्पी
बता दें कि शो के प्रोमो में कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, अर्चना पूरन सिंह और चंदन प्रभाकर समेत कई सेलेब्स नजर आए तो वहीं कृष्णा और भारती सिंह जैसे की कमी दर्शकों को काफी खल रही है। इस कड़ी में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बाद अब भारती सिंह (Bharti Singh) ने भी चुप्पी तोड़ी है और शो का हिस्सा ना बनने पर एक इंटरव्यू के दौरान अपना बयान देते हुए कहा है कि, ‘मैंने कहीं और कमिटमेंट की थी। मैं ‘सा रे गा मा पा’ को अपनी डेट्स दे चुकी थी।’
टाइम क्लैश बनी वजह
अपनी बात को जारी रखते हुए कॉमेडियन ने बताया, ‘अगर ‘सा रे गा मा पा’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ की टाइम क्लैश नही होती, तो आप मुझे शो में ऑन ऑफ देख सकते थे। कॉमेडियन के इस बयान से यह जाहिर है कि भारती सिंह का शो में हिस्सा ना होने की वजह दोनों शोज का टाइम क्लैश है। भारती सिंह ने आगे कहा कि, मैं भी अब एक मां हूं, इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत मत बनाइए, लेकिन आप मुझे बार-बार देखते रहेंगे।’
यहाँ पढ़िए – इंडियन आइडल के इतिहास का सबसे इमोशनल एपिसोड, देखेंगे तो आप भी रो देंगे
इस दिन से होगा शो का प्रीमियर
बता दें कि द कपिल शर्मा शो इस शनिवार यानी 10 सितंबर (The Kapil Sharma Show Premiere Date) से सोनी टीवी पर प्रीमियर होने वाला है। दर्शक हर हफ्ते शनिवार और रविवार रात 930 पर इस शो को देख सकेंगे। दर्शक भी इस शो के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक जैसे दिग्गज कॉमेडियन की कमी शो के फैंस को बहुत खलने वाली है।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें