Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

Tejran: तेजरन पर मेहरबान करण जौहर, दिया ये बड़ा ऑफर

Tejran: टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 15’ में एक-दूजे के लिए प्यार का इजहार कर लाइमलाइट में आए कपल करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपनी जोड़ी से फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। इस कपल की पॉपुलैरिटी ही है कि छोटे पर्दे के लगभग सभी रियलिटी शोज में […]

Tejran: टेलीविजन के कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 15’ में एक-दूजे के लिए प्यार का इजहार कर लाइमलाइट में आए कपल करण कुंद्रा (Karan Kundra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपनी जोड़ी से फैंस को कपल गोल देते नजर आते हैं। इस कपल की पॉपुलैरिटी ही है कि छोटे पर्दे के लगभग सभी रियलिटी शोज में इन्हें बतौर गेस्ट या होस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है। वहीं, अब मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी दोनों की जोड़ी को इनकैश करने का फैसला किया है। साथ ही करण-तेजस्वी को बड़ा ऑफर दे दिया है।

  यहाँ पढ़िए सलमान खान संग ये हसीना करेंगी ‘बिग बॉस’ होस्ट? सामने आई ये खबर

करण-तेजस्वी को पसंद करते हैं करण जौहर

करण जौहर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में लवबर्ड्स को देखने की इच्छा जाहिर कर दी। बताते चलें कि करण जौहर, ‘झलक दिखला जा 10’ को जज करने जा रहे हैं। उनके अलावा माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही भी इस शो की जज होंगी।

शो को लेकर किया बड़ा खुलासा

पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में करण जौहर ने शो को लेकर कहा,’यहां कुछ भी फेक नहीं होता बल्कि सब असल होता है। हमें केवल यह बताया जाता है कि यह कंटेस्टेंट्स हैं और इन्होंने पहले क्या कर रखा है। उसके बाद हम जो महसूस करते हैं, उसके हिसाब से कंटेस्टेंट्स को जज करते हैं। कोई भी लाइन्स नहीं बनाता। हालांकि क्योंकि यह रियलिटी शो है तो कभी-कभी हमें बढ़ा-चढ़ाकर बोलना पड़ता है।’

  यहाँ पढ़िए बेटे संग भारती सिंह ने किया गणपति पूजन, क्यूटनेस पर फिदा फैंस

 

तेजरन पर लुटाया प्यार

करण ने आगे कहा,’क्योंकि ये कंटेस्टेंट्स पहले से ही परफॉर्मिंग आर्टिस्ट होते हैं। तो इनके लिए कमेंट करने से पहले आपको थोड़ा ध्यान रखना होता है क्योंकि यह लोग सिनेमा और टीवी में पहले से ही काम कर चुके होते हैं तो इसलिए आपको बढ़ा-चढ़ाकर बातें बोलनी पड़ती हैं।’ इसी के बाद उनसे सवाल पूछा गया कि वो किस कपल को इस शो में देखना चाहेंगे। तो इसपर फिल्म मेकर ने कहा,’करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बारे में आपको क्या लगता है? वह नए और खूबसूरत कपल हैं।’

  यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

   Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 31, 2022 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.