Sunny Leone-Uorfi Javed: सनी लियोनी ने की उर्फी जावेद की जमकर तारीफ, कहा- ‘कमाल की हैं’
सनी लियोनी ने की उर्फी जावेद की तारीफ
Sunny Leone-Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी को अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ उर्फी के चाहने वालों की भी तादाद काफी ज्यादा है। जो हमेशा उर्फी के क्रिएटिविटी की तारीफ और उनकी सपोर्ट करते नजर आते हैं। इन सब इतर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी भी उर्फी का बेजोड़ फैन हैं। उन्होंने हाल ही में उर्फी जावेद की जमकर तारीफ की है।
सनी लियोनी ने की उर्फी की तारीफ
टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 (Splitsvilla 14) को होस्ट कर रही सनी लियोनी ने उर्फी की जमकर तारीफ (Sunny Leone Praised Uorfi Javed) की हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि उर्फी जावेद ने जो किया है उससे वह फैशन इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना रही हैं, वह बहुत अमेजिंग और आकर्षक हैं। उन्होंने फैशन का आइडिया कहीं से भी लिया है लेकिन उनका कॉन्फिडेंट लाजवाब है, वो कहती हैं, 'मैं अलग हूं और मैं इसके साथ ठीक हूं, मैं जिस तरह के कपड़े पहनना चाहती हूं वैसे ही पहनती हूं। मैं उन चीजों के बारे में बात करना चाहती हूं जो मेरे लिए जरूरी हैं, चाहे कोई इसे पसंद करे या नहीं। मुझे लगता है कि वह कमाल की हैं।'
यहाँ पढ़िए -Malaika Arora Pregnancy Rumour: मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़के अर्जुन कपूर, पोस्ट कर कहा- आप ये घटिया...
शो में उर्फी की एंट्री से सनी लियोनी गदगद
'स्प्लिट्सविला 14' के सेट पर उर्फी से मुलाकात के बारे में बात करते हुए, सनी लियोनी ने कहा कि, 'डेटिंग रियलिटी शो में उर्फी के आने से मैं बेहद ही खुश हूं, क्योंकि वह 'मैं ऐसी ही हूं' वाले नियमों को फॉलो करने वाली हैं। उन्हें शो में देखना एक खुशी देता है, मुझे लगता है कि फैशन के अलावा लोगों को उर्फी की एक दूसरी साइड भी देखने को मिलेगी।
यहाँ पढ़िए -Salman Khan Video: सलमान खान का लुंगी में दिखा स्वैग, दबंग अंदाज देख फैंस हार बैठे दिल
पहले भी कर चुकी हैं तारीफ
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सनी लियोनी ने उर्फी की तारीफ की हो इससे पहले भी वो खुद को उफ्री का फैन बता चुकी हैं। उन्हें उर्फी का फैशन और हील्स बहुत अच्छी लगती हैं। बता दें कि उर्फी जावेद सनी लियोनी का शो स्प्लिट्सविला सीजन 14 का हिस्सा हैं। वहां वो बिलकुल अंदाज में नजर आ रही हैं।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.