मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का हर अंदाज निराला है। एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने शानदार कंटेंट से फैंस को एंटरटेन करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में श्रद्धा का एक वीडियो (Shraddha Arya Video) इंटरनेट वर्ल्ड में खूब धमाल मचा रहा है। क्लिप में एक्ट्रेस को सुनहरे मौसम के बीच साड़ी का पल्लू लहरा फैंस के दिलों पर कहर बरपाते देखा गया है।
श्रद्धा आर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Shraddha Arya Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, व्हाइट और ब्लू कलर के वन थर्ड स्लीव वाले ब्लाउज के साथ स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहने बेहद हसीन लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े सिल्वर झुमकों और मैचिंग चूड़ियों के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज किया है। साथ ही उनका खूबसूरत मंगलसूत्र उनकी सुंदरता पर चार चांद लगा रहा है।
वीडियो को साझा करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाया है। एक्ट्रेस का ये हसीन वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। साथ ही फैंस इसपर लाइक का बटन दबाते हुए बेहतरीन रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं। क्लिप के बैकग्राउंड में तमिल गाना Kadhal Sadugudu चल रहा है। इस गाने को सुन तमिल फैंस भी श्रद्धा को धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,’फाइनली क्वीन इज बैक।’ दूसरे ने लिखा,’प्लीज तमिल गानों पर और रील्स बनाइए।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’आपकी स्माइल दिल चुरा लेती है।’ इसी साड़ी में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसे देख फैंस दिल हार बैठे हैं। टेलीविजन की हसीन एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।