बिग बॉस 17 को लेकर नया अपडेट (Bigg Boss Season 17)
बिग बॉस के सीजन 17 की थीम स्टार कपल्स वर्सेस सिंगल्स होने वाली है। ऐसे में शो के लिए कपल्स और सिंगल्स को अप्रोच किया जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी में सोशल मीडिया स्टार्स का जलवा देखने के बाद अब बिग बॉस सीजन 17 के लिए कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संपर्क किया जा रहा है। बिग बॉस सीजन 17 को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसने फैंस के दिलों की धड़कनों को अभी से बढ़ा दिया है। एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिग बॉस 17 के घर में अपना जादू दिखाती नजर आने वाली हैं।
कौन है शिल्पा सेठी (Shilpa Sethi)
इंडिया की ‘किम कार्दशियन’ के नाम से मशहूर शिल्पा सेठी (Shilpa Sethi) को पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिल्पा की एंट्री कराना चाहते हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में रहने वाली शिल्पा सेठी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके बिग बॉस के घर में आने की खबर ने ही उनके चाहने वालों को खुश कर दिया है।
इंडिया की ‘किम कार्दशियन’ (Shilpa Sethi)
सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर करने वाली शिल्पा सेठी की तुलना अक्सर ही अमेरिकी सनसनी किम कार्दशियन से की जाती है। शिल्पा (Shilpa Sethi) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें शो में उन्हें हॉटनेस का तड़का लगाते देखने के लिए हर कोई बेताब है। मगर अभी तक शिल्पा सेठी ने बिग बॉस सीजन 17 में आने को लेकर चुप्पी साध रखी है। अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि शिल्पा बिग बॉस के घर में आती हैं या नहीं।