Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

शाहरुख खान की फिर से टीवी पर वापसी, इस शो को जज करेंगी काजोल और फराह

Television News: टेलीविजन का चर्चित शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) एक बार फिर से आने वाला है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। शो के लेटेस्ट सीजन को और भी दिलचस्प बनाने के लिए अब शो के नए जजों के नाम सामने आए है जिसे सुनकर फैंस में खुशी देखने को मिल रही है। खबर आई हैं कि, इस बार ‘झलक दिखला जा’ रियलिटी शो को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan), एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) जज कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘झलक दिखला जा’ के मेकर्स ने 10 वें सीजन (Jhalak Dikhhla Jaa 10th Season) के लिए काफी बड़ो नामों के शामिल करने की कोशिश की है। उन्होंने बादशाह शाहरूख खान और एक्ट्रेस कजोल के साथ फेमस कोरियोग्राफर फराह खान को जज बनने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, चैनल ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है।

‘झलक दिखला जा’ का पिछला सीजन 2016 में आया था। शो के इस सीजन में करण जौहर, फराह खान, गणेश हेगड़े और जैकलिन फर्नांडिज बतौर जज नजर आए थे। वहीं मनीष पॉल ने इस सीजन को होस्ट किया था। खबर के मुताबिक, शो के इस सीजन की शानदार वापसी होगी। शो की कास्टिंग अभी चल रही है और उम्मीद है कि ये शो इसी साल के जुलाई में टीवी पर आ सकता है।

शाहरूख खान की बात करें तो वो पहले भी टीवी शो में नजर आ चुके हैं। सुपरस्टार के बनने के बाद शाहरूख खान ‘कौन बनेगा करोड़रति’ और ‘पांचवी पास’ जैसे शोज को भी होस्ट कर चुके है। वहीं शाहरूख के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगे जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। इसके साथ ही वो राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे जिसका ऐलान हो चुका है।

Latest

Don't miss

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here