Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Rupali Ganguly Video: ‘अनुपमा’ बन रुपाली गांगुली ने री-क्रिएट किया ‘आपको क्या… डायलॉग, गरबा नाइट में झूम उठी जनता

Rupali Ganguly Video: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) हर जगह छाई हुई हैं। शो के अलावा एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव देखा जाता है। इसी कड़ी में उनका ‘गरबा नाइट’ वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंगर फाल्गुनी पाठक संग नजर आ रही […]

Rupali Ganguly Video
Rupali Ganguly Video: 'अनुपमा' बन रुपाली गांगुली ने री-क्रिएट किया 'आपको क्या... डायलॉग, गरबा नाइट में झूम उठी जनता

Rupali Ganguly Video: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) हर जगह छाई हुई हैं। शो के अलावा एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव देखा जाता है। इसी कड़ी में उनका ‘गरबा नाइट’ वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिंगर फाल्गुनी पाठक संग नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस का अपना पॉपुलर डायलॉग री-क्रिएट कर सबका दिल जीतते देखा जा रहा है।

यहाँ पढ़िए Jhalak Dikhhla Jaa 10: ‘झलक दिखला जा 10’ में निशांत भट्ट ने ली ग्रैंड वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट्स के उड़े होश

रुपाली गांगुली बनीं ‘गरबा नाइट’ का हिस्सा

रुपाली गांगुली के वायरल वीडियो (Rupali Ganguly Viral Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस मंच पर चढ़, फैंस से बातचीत करती और उन्हें संबोधित करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान अनुपमा (Anupamaa Video) यानी रुपाली गांगुली को उनका सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ डायलॉग बोलते सुना जा रहा है।

‘मैं घूमूं फिरूं नाचूं गाऊं तुमको क्या…’ डायलॉग को किया री-क्रिएट

रुपाली गांगुली वीडियो में अपना फेमस डायलॉग ‘मैं घूमूं फिरूं नाचूं गाऊं तुमको क्या…’ बोलती देखी जा रही हैं। वहीं, वहां इकट्ठी भीड़ अनुपमा के मुंह से लाइव ये डायलॉग सुन खुशी में झूम उठी है। इससे अलग रुपाली गांगुली के लुक की बात करें तो वो सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहन ‘गरबा नाइट’ का हिस्सा बनी थीं। और फाल्गुनी पाठक को डार्क ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में जलवा बिखेरते देखा गया।

यहाँ पढ़िए Bigg Boss 16 Spoiler: पांच ही दिन में फूट-फूटकर रोईं सुंबुल तौकीर खान, यूजर बोला- ‘ये कुछ ज्यादा ड्रामा…

फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार

सबकी चहीती अनुपमा का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और अबतक इसे इंस्टाग्राम वर्ल्ड में 66 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट सेक्शन में एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’अनुपमा जी आप बेस्ट हो…आप जैसा कोई नहीं।’ दूसरे ने लिखा,’रुपाली गांगुली आप पर भगवान की कृपा बनी रहे।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी फाल्गुनी और रुपाली की तारीफ कर हार्ट और लव वाला इमोजी बनाते नजर आए हैं।

यहाँ पढ़िए  टेलीविज़न से जुड़ी ख़बरें

First published on: Oct 05, 2022 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.