Anupamaa Spoiler Alert 12 September: स्टार प्लस के फेमस शो अनुपमा का करेंट ट्रैक बेहद ही दिलचस्प है। शो में जहां गुरु मां और समर-डिंपी से हटकर सबका ध्यान पाखी पर चला गया है वहीं पाखी के गायब होने पर से आज के एपिसोड में पर्दा उठने वाला है। बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा के शक की सुई अधिक से हटकर रोमिल पर जा पहुंचती है और उसका पीछा करते हुए अनुपमा एक घर में पहुंचती है जहां उसे बेटी पाखी का पर्स दिखाई देता है। वह खुद को रोक नहीं पाती और चिल्ला पड़ती है जिसे देख रोमिल के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। ऐसे में आज का एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।
रोमिल का सच आएगा सामने (Anupamaa Spoiler Alert 12 September)
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रोमिल के प्लान से पर्दा उठने वाला है और वह यह कबूल करेगा कि उसने ही पाखी को किडनैप करवाया था। जी हां रोमिल अनुपमा से कहेगा कि उसने पाखी और अधिक से बदला लेने के लिए यह प्लान बनाया था लेकिन उसे नहीं पता था कि बात यहां तक पहुंच जाएगी।
अनुपमा का होगा बुरा हाल
रोमिल की ये बातें सुनकर अनुपमा गुस्से से लाल हो जाती है और रोमिल को जोरदार थप्पड़ लगा देती है। रोमिल कहेगा कि अब उसे खुद भी नहीं पता है कि पाखी कहां है। रोमिल अनुपमा को बताएगा कि उसके दोस्त ने उसके कहने के बाद अगले दिन रूम का दरवाजा खोल दिया था ये सोचकर कि वह खुद घर पहुंच जाएगी लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुंची है जिसकी वजह से वह खुद भी परेशान दिखाई देता है।
गुंड़ों के बीच फंसी पाखी
वहीं दूसरी तरफ पाखी के भाई उसको पूरे शहर में ढूढंने में लगे हुए हैं। लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाया जाएगा कि पाखी घर से बाहर निकलने के बाद सड़क पर भूखी-प्यासी घूम रही है और चक्कर खाकर सड़क के किनारे गिर जाती है। पाखी को देख कुछ गुंडे उसके पास आ जाते हैं और उसे खड़े होकर देखने लगते हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा ये जानना बेहद दिलचस्प है।