Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani: राखी सावंत और आदिल दुर्रानी खान एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल से छूटने के बाद आदिल ने राखी सावंत पर कई आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। मानों एक बार फिर से राखी और आदिल में जंग छिड़ गई है।
आदिल ने आरोप लगाए थे कि राखी सावंत पहले से ही रितेश के साथ शादीशुदा थीं और उन्होंने बिना डिवोर्स लिए मेरे से दूसरी शादी की। यहीं नहीं आदिल ने दावा कि वह मेरे से शादी के बाद भी रितेश के साथ रिश्ते में थीं। अब, इन्हीं सब आरोपों के बीच खुद रितेश ने अपना पक्ष रखा है।
रितेश ने क्या कहा?
दरअसल, राखी सावंत और उनकी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रितेश को वीडियो कॉल किया था, जिसमें वह रितेश को भी कॉल पर लिया था। इसी दौरान रितेश ने राखी संग शादी के आरोपों को खारिज कर दिया और उसने कहा कि उसकी राखी के साथ कभी शादी हुई ही नहीं है।
सोमवार (21 अगस्त) को एक कॉन्फ्रेंस में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत पर अपना भड़ास निकालते हुए कहा था कि रितेश से बिना तलाक लिए राखी मेरे साथ शादी की। इस दौरान आदिल ने सबूत के तौर पर उनकी शादी की तस्वीरें और कानूनी सबूत भी दिखाए थे।
यह भी पढ़ेंः Khesari Lal का सपना साकार, खरीदी नई कार, खुश होगा बिहार
‘रितेश ने खोली आदिल की पोल’ (Rakhi Sawant-Adil Khan Durrani)
मीडिया के सामने राखी सावंत ने रितेश को वीडियो कॉल किया और सवाल किया कि क्या उनकी राखी सावंत से शादी हुई है? इसपर रितेश ने जवाब देते हुए कहा, ‘देखो यहां पर सब चीज मैनिपुलेटेड ही है ना, सारी चीज नकली हुई है. मैंने पहले भी बताया, मैं आज उसके लिए केस भी लड़ रहा हूं अपनी पहली पत्नी से, जो चीज हुई नहीं थी, हम लोगों का जो हसीन रिश्ता है, लोगों ने उसका फायदा उठाया।’