TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Dipika Chikhlia In Ayodhya: टीवी की ‘सीता’ पहुंचीं अयोध्या, जानिए दर्शन के वक्त क्यों रो पड़ी एक्ट्रेस ?

Dipika Chikhlia In Ayodhya: रामानंद सागर फेम ‘रामायण’ में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या नगरी पहुंची। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के दर्शन किए। रामायण से मिली पॉपुलारिटी (Dipika Chikhlia In Ayodhya) रामानंद सागर फेम रामायण में सीता के रोल से सुर्खियां बटोरने वाली दीपिका चाखलिया को कौन नहीं […]

dipika chikhlia in ayodhya, ramayan, ram, sita
Dipika Chikhlia In Ayodhya: रामानंद सागर फेम 'रामायण' में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया हाल ही में अयोध्या नगरी पहुंची। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के दर्शन किए।

रामायण से मिली पॉपुलारिटी (Dipika Chikhlia In Ayodhya)

रामानंद सागर फेम रामायण में सीता के रोल से सुर्खियां बटोरने वाली दीपिका चाखलिया को कौन नहीं जानता। 1987 में टेलीकास्ट हुई रामायण में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था। इस रोल के बाद वे घर-घर में मशहूर हो गई थीं। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग उन्हें जानने लगे थे। आज इतने सालों बाद भी लोग उन्हें वहीं सम्मान और प्यार देते हैं तो तीस साल पहले दिया करते थे। इसी प्यार और फैन फॉलोइंग के चलते वे जहां भी जाती हैं फैंस की नजरों में आ जाती हैं। ये भी पढ़ेंः Anupamaa Spoiler Alert 24 July: गुरु मां की हरकत से शाह परिवार को लगेगा तगड़ा झटका, आएगी बड़ी मुसीबत

निर्माण के बाद फिर आऊंगीं- दीपिका

हाल ही में एक्ट्रेस ने अयोध्या नगरी में भगवान राम के दर्शन किए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए न जाने कितने लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मंदिर में दर्शन के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से भी बात की। राम लला के दर्शन के बाद अपना अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “यह मेरी कल्पना से परे है कि मैंने भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा है; यह मेरी समझ से परे है। मैंने इसे कहीं नहीं देखा है और कल जब मैंने उसे देखा तो मेरी आँखों में आंसू आ गये। मुझे पता था कि यह भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं।' भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मैं फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आऊंगीं। भगवान रामलला दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।”

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में आएंगी नजर

बात करें दीपिका चिखलिया के करियर की तो उन्होंने फिल्म 'सुन मेरी लैला' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'रूपये दस करोड़', 'घर का चिराग' और 'खुदाई' में भी काम किया। रामायण में लीड रोल निभाने से पहले उन्होंने विक्रम और बेताल में भी काम किया। अब एक्ट्रेस इन दिनों अपकमिंग सो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसके लिए वे अयोध्या भी पहुंची थीं। अभी पढ़ें - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.