Friday, 17 January, 2025

---विज्ञापन---

Rajiv Sen-Charu Asopa: फिर साथ आएं राजीव सेन-चारू असोपा! एक्ट्रेस की मां ने यूं दिया हिंट

Rajiv Sen-Charu Asopa: टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajiv Sen) इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने कुछ समय पहले ही तलाक लेने का ऐलान किया है। तलाक के बाद एक्स-कपल को एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते देखा जा चुका है। दोनों के […]

Rajiv Sen-Charu Asopa: टेलीविजन एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajiv Sen) इन दिनों अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने कुछ समय पहले ही तलाक लेने का ऐलान किया है। तलाक के बाद एक्स-कपल को एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते देखा जा चुका है। दोनों के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी ही है कि अचानक इनको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ गई है। राजीव के लेटेस्ट पोस्ट से ऐसा लग रहा है मानों उनकी और चारू की जिंदगी वापस पटरी पर लौट रही है।

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दो बेहतरीन तस्वीरें साझा (Rajiv Sen Post) की हैं। इन पिक्चर्स में वो अपनी बेटी जियाना के साथ स्माइल कर पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, इसके साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जो फैंस का अटैंशन ग्रैब कर रहा है। इतना ही नहीं इस पोस्ट पर किया गया राजीव की एक्स-सास का कमेंट भी खूब सुर्खियों में है।

और पढ़िए –कृष्णा अभिषेक ने खास अंदाज में दी पत्नी कश्मीरा को बधाई, देखें पोस्ट

और पढ़िए –दिव्या अग्रवाल को आई एक्स प्रियांक शर्मा की याद, तस्वीर ने मचाया तहलका

राजीव सेन ने अपनी बेटी जियाना के साथ दो प्यारी सेल्फी साझा कर कैप्शन में लिखा है, “मेरी प्यारी प्रिंसेज”। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में फादर डॉटर बॉन्डिंग और मस्त टाइम जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं उन्होंने दिल और किस वाले इमोजी भी बनाए हैं। राजीव के इसी पोस्ट पर चारू असोपा की मां का किया कमेंट जबरदस्त लाइमलाइट में है।

नीलम असोपा ने ”नानी की दुलारी” लिख दिल वाला इमोजी बनाया है। नीलम के इस कमेंट को लोग पॉजिटिव वे में ले रहे हैं। साथ ही ये कयास लगाने लगे हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी राजीव और चारू साथ आ जाएंगे। हालांकि, इस बात में और लोगों के कयास में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। राजीव की फोटो को देख ऐसा भी लग रहा है कि वो अपनी बेटी जियाना के साथ रह रहे हैं।

 

यहाँ पढ़िए टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 23, 2022 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.