Wednesday, 8 January, 2025

---विज्ञापन---

Photos: समुद्र में चिल करती दिखीं कविता कौशिक, देखें एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज

मुंबई। सोनी सब (Sony Sab) का फेसम शो एफआईआर (FIR) भले ही बंद हो गया लेकिन दर्शक आज भी उसे याद करते हैं। थानेदार चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के तेवर की बात ही क्या थी। एक दबंग पुलिसवाली की भूमिका निभाकर उन्होंने शो में जान फूंक दी थी। अब कविता कौशिक फिर […]

मुंबई। सोनी सब (Sony Sab) का फेसम शो एफआईआर (FIR) भले ही बंद हो गया लेकिन दर्शक आज भी उसे याद करते हैं। थानेदार चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के तेवर की बात ही क्या थी। एक दबंग पुलिसवाली की भूमिका निभाकर उन्होंने शो में जान फूंक दी थी। अब कविता कौशिक फिर से दबंग थानेदार बनकर दर्शकों के बीच हैं। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, वो दिल को छू लेने वाला है। साथ ही बाहर से कठोर दिखने वाली पुलिस के किरदार वाली इस लेडी के दिल की बात कहता है।

बता दें कि एक्ट्रेस कविता कौशिक इन गर्मियों में खुद को बेहद खास अंदाज में कूल रखने का ट्राई कर रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस समंदर की लहरों के बीच इस गर्मी से छुटकारा पाने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही कविता ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास कैप्शन लिखा, ‘जीना’। इसके साथ ही अदाकारा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में लिखा, ‘सच है’। आगे बता दें कि एक्ट्रेस आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं।

आखिर में बता दें कि एक्टेस के इन पोस्ट को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं। यही वजह है कि उनके इस पोस्ट को लोग जमकर लाइक भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि कविता बीते काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में हैं और अपने किरदारों से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। इसके अलावा भी जानते ही हैं कि अदाकारा फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वो रोज सुबह उठकर योग करती हैं। कई बार उन्होंने अपने योगासन के फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

First published on: Apr 26, 2022 07:53 PM