TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘OYO और शादी एक प्लेटफॉर्म पर…’, Shark Tank India 3 में OYO फाउंडर को देख लोग ले रहे जमकर मजे

OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India: टेलीविजन जगत का पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) ने कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन आते हैं और न्यू-कमर्स के प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट करते हैं।अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank […]

pic credit: Google
OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India: टेलीविजन जगत का पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) ने कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। शो में देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन आते हैं और न्यू-कमर्स के प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट करते हैं।अब 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India 3)के सीजन 3 का नया प्रोमो सोशल मीडिया सामने आया है। इस सीजन में नए शार्क की एंट्री हुई है जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है और लोग उसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: घर में खूबसूरत बीवी होने के बावजूद इन स्टार्स ने रखा दूसरी हसीनाओं से रिश्ता, लिस्ट में शुमार है A लिस्टर एक्टर्स का भी...

OYO रूम्स के फाउंडर (OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India)

'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के दो सीजन पूरे हो चुके है और अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लाने की तैयारी में लगे हैं। 'शार्क टैंक इंडिया 3' (Shark Tank India 3) का प्रोमो वीडियो भी आउट हो गया है। तीसरे सीजन में पुराने चार शार्क में बदलाव नहीं हुआ है, मगर इस सीजन एक शार्क बदल गया है। 'शार्क टैंक इंडिया 3' में रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) की एंट्री हो गई है और शो के प्रोमो वीडियो में उनकी झलक देखने को मिली है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

'शार्क टैंक इंडिया 3' का प्रोमो वीडियो

सामने आए 'शार्क टैंक इंडिया 3' के प्रोमो में पांचों शार्क को कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता हैं और OYO रूम्स के फाउंडर रितेश (Ritesh Agarwal) बीच वाली सीट पर बैठे हुए हैं। वीडियो की शुरूआत के बाद एक-एक करके पहले चारों शार्क अपनी कुर्सी घुमाकर अपना चेहरा दिखाते हैं और फिर लास्ट में रितेश अपनी कुर्सी को टर्न करके अपना फेस रिवील करते हैं। इस दौरान हर कोई उनके लिए तालियां बजाता है।

यूजर्स ले रहे मजे (OYO founder Ritesh Agarwal Entry In Shark Tank India)

बता दें कि 'शार्क टैंक इंडिया 3' से नमीता थापड़ का पत्ता कट गया है और उनकी वजह OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने ली है। इसी के साथ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) इस शो में सबसे छोटी उम्र वाले शार्क बन गए हैं। प्रोमो वीडियो में रितेश को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं और OYO रूम्स के फाउंडर को देख मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह अब आएगा मजा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओयो और शादी एक ही प्लेटफॉर्म पर..इसे कहते हैं जुगाड़।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जितने बैठे हैं उनके रितेश अकेला खरीद लेगा।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.