Nia Sharma New Show: टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) बीते दिनों अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि काफी समय से वो काम की तलाश में हैं लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। वहीं अब खबर है कि एक्ट्रेस के हाथ एक शो लगा है। ये शो कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ है।
इस शो का 10वां सीजन (Jhalak Dikhhla Jaa 10) शुरू होने जा रहा है। खबर है कि इस शो के लिए तीन एक्टर्स का नाम सामने आया है जो इस बार हिस्सा लेने जा रहे हैं, जिनमे से एक निया शर्मा है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान (Hina Khan) और निया शर्मा (Nia Sharma) उन कुछ सेलिब्रिटिज की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें मेकर्स ने सबसे पहले एप्रोच किया है।
अब जहां हिना के साथ अभी भी बातचीत जारी है, वहीं निया के इस शो का हिस्सा बनने की पुष्टि हो चुकी है। पारस कलनावत (Paras Kalnawat) भी ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आएंगे। अब तक ये तीनों नाम ही सामने आए हैं। हालांकि इन एक्टर्स की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें ‘झलक दिखला जा’ के लिए जजेज फाइनल हो चुके हैं। इस शो में अब माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जज के तौर पर नजर आएंगे।
निया (Nia Sharma) के फैंस के लिए ये काफी एक्साइटिंग खबर हो सकती है। उनकी एक्टिंग के दीवाने तो सभी हैं. साथ ही उनका बिंदास अंदाज भी फैंस के बीच खूब पॉपुलर है। वह खुद अपनी शर्तों पर लाइफ जीती हैं और लोगों के कमेंट्स की बिल्कुल परवाह नहीं करती हैं। उन्होंने ‘जमाई राजा’ जैसा इतना बड़ा हिट सीरियल दिया है। ‘नागिन 4’ में भी वह अहम किरदार निभाती नजर आई थीं।