Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Somya Seth Wedding: दुबारा शादी के बंधन में बंधी ‘नव्या’ फेम सौम्या सेठ, प्राइवेट सेरेमनी में हुई वेडिंग

Somya Seth Wedding: टीवी सीरियल ‘नव्या’ से फेम में आने वाली सौम्या सेठ इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में दूसरी शादी की है। एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस हैप्पी स्पेस में हैं। उन्होंने बेहद ही करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी […]

Somya Seth Wedding
Somya Seth Wedding

Somya Seth Wedding: टीवी सीरियल ‘नव्या’ से फेम में आने वाली सौम्या सेठ इस वक्त चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में दूसरी शादी की है। एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस हैप्पी स्पेस में हैं। उन्होंने बेहद ही करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की हैं।

दुबारा शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस (Somya Seth Wedding)

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ हाल ही दुबारा शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शुभम के संग बेहद ही करीबी लोगों की मौजूदगी प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। बता दें कि एक्ट्रेस की पहली शादी अरुण कपूर के साथ हुई थी और उनका एक बेटा भी है। पति के साथ अलग होने के बाद से ही एक्ट्रेस काफी वक्त से अमेरिका में रह रही हैं। अब एक्ट्रेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और दुबारा शादी के बंधन में भी बंध गई हैं।

अपनी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि हमने हमारे पेरेंट्स को कहा था कि आपके पास एक दिन है आप जो भी प्री-वेडिंग करना चाहते हैं कर सकते हैं इसलिए उन्होंने हल्दी और मेहंदी की। उन्होंने कहा कि इस शादी में कोई गेस्ट नहीं था। सिर्फ जो सबसे करीबी लोग हैं वो ही इस शादी में शामिल हुए। शादी बिल्कुल प्राइवेट सेरेमनी में हुई।

पहले दोस्ती फिर शादी

बात करें उनके पार्टनर की तो शुभम चित्तौड़गढ़ से हैं। शुभम के पापा डॉक्टर हैं। वहीं शुभम आर्किटेक्ट हैं और वाशिंगटन डीसी में काम करते हैं। खबरों की मानें तो शुभम और सौम्या की मुलाकात 2019 में उस दौरान हुई जब वह अपने बच्चे के लिए रहने की बड़ी जगह ढूंढ़ रही थी। उन्होंने कहा कि मैंने एक बड़े अपार्टमेंट में एक कमरा रेंट पर लिया। यहीं मैं शुभम से मिली। हाउसमेंट से हम दोस्त बने और फिर हमारे बीच क्लोजनेस बढ़ी।

ये हैं सौम्या के फेमस सीरियल्स

बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो सौम्या सेठ को टीवी सीरियल ‘नव्या’ से काफी पॉपुलारिटी मिली थी। इसके बाद वो ‘वी द सीरियल’, ‘दिल की नजर से खूबसूबरत’, ‘ये है आशिकी’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं।

First published on: Jun 26, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.