‘तारक मेहता…’ शो से अब मुनमुन दत्ता ने कहा अलविदा, सामने आई ये वजह
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah । टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल के हर किरदार के साथ फैंस का एक खास लगाव है, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स इस शो के फैंस को निराश कर सकती हैं।
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि शो से शैलेष लोढ़ा (Shailesh Lodha) अलविदा कह रहे हैं तो वहीं खबर है कि शो की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी इस सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं। तारक मेहता...शो में मुनमुन दत्ता बबीता जी के रोल में नजर आ रही है। इस किरदार दर्शकों ने खूब पसंद किया है और घर घर में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को बबीता जी के नाम से जाना जाता है।
और पढ़िए – रामायण की सीता को स्कर्ट में देख फैंस नाराज, दीपिका चिखलिया ने उठाया ये कदम
ऐसे में मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने से दर्शकों का दिल टूट सकता है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें बिग बॉस ओटीटी के सेकेंड सीजन के लिए अप्रोच किया गया है।रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगर मुनमुन दत्ता बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के लिए राजी हो जाती हैं तो वो फेमस टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो को गुड बॉय कह सकती हैं।
और पढ़िए – Shivangi Joshi Birthday Bash: दोस्तों संग धमाल मचाती नजर आईं एक्ट्रेस, देखें तस्वीरे
हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें रि मुनमुन दत्ता बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले के लिए वीकेंड का वार में नजर आई थी। इस दौरान वे काफी उत्साहित और खुश नजर आई थी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था ये बहुत ही शानदार शो है र वे खुद भी इसकी बहुत बड़ी फैन है।
यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.