मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने बीते दिनों अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। माहिरा शर्मा की इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में रंजीत बावा नजर आएंगे और इसकी शूटिंग लंदन में होगी। हालांकि अब खबरें आ रही है कि इस फिल्म के किरदार में अपने आप को अच्छे से ढ़ालने के लिए माहिर शर्मा ने थोड़ा वजन बढ़ाया है। इसी बीच माहिरा शर्मा का एक इंटरव्यू सामने आया, जो कि कई लोगों को पसंद भी आ रहा है। लेकिन माहिरा शर्मा को इस इंटरव्यू के दौरान फैट-शेम का सामना करता देख कई फैंस निराश भी हो गए हैं।
Ye kya puch liya bechari se 🤡pic.twitter.com/zYpp7IDM3c
— || Dheeraj || 🖤#SaddaPunjab 💖 (@BackupDheeraj) April 23, 2022
बीते दिन माहिरा शर्मा का इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के में एक पत्रकार ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि लोगों ने सेलेब्स को भी नहीं बख्शा कि वे मोटे थे या पतले और उन्होंने इससे कैसे छुटकारा पाया। इस सवाल पर माहिरा शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें ये सवाल ही पसंद नहीं आया और एक्ट्रेस वहां से चली गईं।
यह पहली बार नहीं है जब माहिरा शर्मा अपने वजन को लेकर सवालों से परेशान नजर आई हों। एक एक्ट्रेस के रूप में वह कड़ी मेहनत करती हैं, लेकिन फिर भी लोग उनको कई बार ट्रोल करते हुए बॉडी शेमिंग करने लगते है। ऐसे में वर्कआउट करने के बाद भी कई बार चीजें एक्ट्रेस के वश में नहीं होतीं। इस पर माहिरा शर्मा के फैन्स ने ऐसा ही रिएक्शन दिया है। इतना ही नहीं एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें माहिरा शर्मा को बीटीएस लीडर आरएम उर्फ किम नामजून के इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है। इससे लोग बेहद हैरान रह गए थे, हालांकि इस पोस्ट की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन फिर भी फैंस माहिरा को नामजून के इंस्टाग्राम पर देखकर चौंक गए थे।