Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

KBC 15: ‘टेरेफिक त्रिवेदी’ के सामने ये सवाल बना मुसीबत, सही जवाब जानते हैं आप?

KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 15) इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। केबीसी के सेट पर पिछले हफ्ते से परिवार स्पेशल वीक मनाया जा रहा है। इस स्पेशल वीक में कई परिवारों ने भाग लिया जहां […]

KBC 15
Image Credit: Google

KBC 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 वां सीजन (Kaun Banega Crorepati Season 15) इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। केबीसी के सेट पर पिछले हफ्ते से परिवार स्पेशल वीक मनाया जा रहा है। इस स्पेशल वीक में कई परिवारों ने भाग लिया जहां पिछले हफ्ते धाकड़ क्षत्राणियों ने बाजी मारी वहीं इस हफ्ते भी हॉट सोफा पर विराजमान होने का पहला सौभाग्य गुजरात से आए ‘टेरेफिक त्रिवेदी’ को मिला। पूरे परिवार ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए गेम को खेला। लेकिन एक सवाल पर उनकी गाड़ी अटक गई, यहां तक की लाइफ लाइन ऑडियस पोल भी कुछ काम न आ सकी। आइए जानते हैं कि वो कौन सा प्रश्न था जिसका सवाल जनता जनार्दन को भी नहीं पता था, लेकिन हो सकता है कि आप सही उत्तर जानते हों।

यह भी पढ़ें: 50 लाख के सवाल पर अटकीं धाकड़ क्षत्राणियां, आप जानते हैं इस सवाल का जवाब?

साइंटिस्ट फैमिली ने खेला खेल  (KBC 15)

पता हो कि ‘टेरेफिक त्रिवेदी’  ने इस हफ्ते के शो यानी सोमवार को सबसे पहले फास्टर फिंगर का जवाब देकर हॉट सोफे पर अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस परिवार के साथ ‘बिग बी’ ने बात करते हुए जाना कि, परिवार के मुखिया ‘चैतन्य’ इसरो में वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने कई सफल मिशन में अपना योगदान दिया। यही नहीं उन्होंने हाल ही में सफल हुए ‘चंद्रयान 3’ में भी अपनी कार्यशैली का परिचय दिया। वहीं उनका बेटा हर्ष भी इसरो में इंजीनियर के पद पर हैं। लेकिन घर की बागडोर हर्ष की मां ने संभाली हुई है।

KBC 15

Image Credit: Google

10वें सवाल तक हो गई सारी लाइफ लाइन खत्म

‘टेरेफिक त्रिवेदी’ ने शानदार गेम खेला और कठिन से कठिन सवाल का जवाब बहुत अच्छे से दिया। हालांकि 10 प्रश्न तक आते-आते उनकी सारी लाइफ लाइन खत्म हो चुकीं थी, लेकिन फिर भी अपनी समझदारी के आधार पर 10वें सवाल का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपये का चेक अपने नाम कर लिया। हालांकि इस सवाल पर त्रिवेदी परिवार ने फोनो फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया लेकिन कुछ हैल्प न मिल सकी।

इस सवाल पर अटकी गाड़ी

शानदार गेम खेलते हुए त्रिवेदी परिवार 11वें प्रश्न तक पहुंच गए। हालांकि इस सवाल पर वो अटक गए और सही जवाब न जानने पर ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का सहारा लिया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और जनता जनार्दन ने भी इस सवाल का गलत जवाब दे दिया। आपके लिए हम इस सवाल को लेकर आ रहे हैं, तो चलिए देखते हैं कि वो कौन सा सवाल था:-

KBC 15

Image Credit: Google

प्रश्न

इनमें से कौन सी कंपनी एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक का बाजार पूंजीकरण दर्ज करने वाली पहली कंपनी थी?

ऑप्शन हैं:-

A: पेट्रोचाइना
B: एप्पल
C:सऊदी अरामको
D: आईबीएम

सही जवाब  (KBC 15)

इस सवाल पर फैमिली की गाड़ी अटक गई और तो और लाइफ लाइन भी उनके काम नहीं आ सकी। जनता ने भी सवाल का गलत जवाब दिया। जनता के अनुसार हर्ष ने उत्तर दिया ‘ऐप्पल’ दिया जो गलत साबित हुआ। अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया ऑप्शन (A) ‘पेट्रोचाइना’ बताया। इस सवाल के बाद त्रिवेदी फैमिली के खाते में 3 लाख 20 हजार ही जा पाए।

First published on: Oct 31, 2023 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.