Jhalak Dikhla Jaa Teaser Out: टेलीविजन जगत में अपने नाम का पर्चम लहराने एक बार फिर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) जल्द कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आने वाली हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस दो रियलिटी शो बिग बॉस 14 और ‘खतरों के खिलाड़ी’ 12 में भाग ले चुकी हैं। रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी इस हद तक बढ़ चुकी है कि फैंस उनको ‘झलक दिखला जा’ में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।
रुबीना दिलैक के डांस की झलक
हाल ही में कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रुबीना दिलैक के डांस की झलक दिखाई गई है। इस वीडियो में रुबीना कभी रेट्रो अवतार में दिखाई दे रही हैं, तो कभी वो मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के फेमस गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर अपने कातिल स्टेप्स से फैंस को पागल बना रही हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इससे पहले भी इस शो से कई टीजर जारी किए जा चुके हैं।
रुबीना के डांस का टीजर देख बढ़ी दर्शकों की एक्साइटमेंट
आगे बता दें कि रुबीना के इस डांस टीजर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। यूजर्स कमेंट में एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘विनर-विनर’। तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके डांस मूव्स को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं’। झलक दिखला जा का नया सीजन कलर्स टीवी पर 3 सितंबर से शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित होगा।