Jhalak Dikhla Ja 10 Contestant: टीवी इंडस्ट्री के धमाकेदार डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) का नया सीजन अब जल्द ही आने वाला है। इस शो ने अपने हर सीजन के साथ खूब धूम मचाया है। वैसा ही धमाल वापस मचाने के लिए अब ये शो छह साल बाद वापस टीवी पर आने वाला है। ‘झलक दिखला जा’ एक बार फिर से अपने नए सीजन यानि कि सीजन 10 के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन इसी बीच खास बात तो ये है कि ‘झलक दिखला जा 10’ के लिए मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तलाश भी शुरू कर दी है।
जहां पहले ‘झलक दिखला जा’ के लिए एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) और अदा खान (Adaa Khan) का नाम सामने आ रहा था। तो वहीं अब इस डांस रिएलिटी शो के लिए टीवी के एक और सुपरस्टार के नाम का खुलासा हुआ है। तो चलिए आपको ज्यादा सस्पेंस में ना डालते हुए बता ही देते हैं कि ये सुपरस्टार और नहीं बल्कि ‘डांस इंडिया डांस’ से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाला डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल (Raghav Juyal) हैं। राघव ने डांसिंग के अलावा स्टार प्लस का पॉपुलर डांसिंग शो ‘डांस प्लस’ होस्ट भी किया है।
और पढ़िए – IN PICS: ट्रेडिशनल ऑउटफिट में दिखा हिना खान का खूबसूरत अवतार, यहां देखें तस्वीरें
और पढ़िए – अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश ने ‘कच्चा बादाम’ गर्ल को दिया ये अनमोल तोहफा, देखें वीडियो
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘झलक दिखला जा 10’ के लिए डांस प्लस के होस्ट राघव जुयाल को अप्रोच किया गया है। अगर मेकर्स और राघव के बीच बातचीत सही रही, तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में ‘झलक दिखला जा 10’ में राघव अपने डांस का जलवा बिखेरते नजर आएं। उन्हें लेकर माना जा रहा है कि अगर उनका नाम कन्फर्म होता है तो वह शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनेंगे। हालांकि अब तक मेकर्स या राघव की ओर से इस बात पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है।
बता दें कि ‘झलक दिखला जा 10’ के लिए इससे पहले निक्की तंबोली और दिव्या अग्रवाल का नाम भी सामने आया था। निक्की तंबोली के तो कुछ डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसे देखने के बाद हर कोई ये कहने लगा था कि वो ‘झलक दिखला जा’ में आने की ही तैयारी कर रही हैं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या अग्रवाल ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वो ‘झलक दिखला 10’ में जाना पसंद करेंगी।
यहाँ पढ़िए – टेली–विज़न से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें