TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Jhalak Dikhhla Jaa 10: रुबीना दिलैक का स्टनिंग मूव देख उड़े फैंस के होश, देखें वीडियो

Jhalak Dikhhla Jaa 10: टेलीविजन इंडस्ट्री की ‘बॉस लेडी’ रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आने वाली हैं। इस शो की शुरुआत 3 सितंबर यानी आज से हो रही है। शो की शुरुआत से पहले ही रुबीना ने डांस रिहर्सल रूम में धमाल मचाना […]

Jhalak Dikhhla Jaa 10: टेलीविजन इंडस्ट्री की 'बॉस लेडी' रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आने वाली हैं। इस शो की शुरुआत 3 सितंबर यानी आज से हो रही है। शो की शुरुआत से पहले ही रुबीना ने डांस रिहर्सल रूम में धमाल मचाना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट वीडियो में अपने मूव की झलक दिखला सबका दिल जीत लिया है। यहाँ पढ़िए -  अनुपमा ने बा संग बजाया सायरन, वीडियो देख फैंस लोटपोट

रुबीना दिलैक ने साझा किया वीडियो

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो (Rubina Dilaik Post) साझा किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस रफल स्लीव्स टॉप और रिब्ड जींस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उन्हें डांस कोरियोग्राफर सनम जौहर के साथ 'झलक दिखला जा' के डांस रिहर्सल रूम में देखा जा रहा है। दोनों हाथ में फोन लिए अपने स्टनिंग मूव्स को रिकॉर्ड करते नजर आए हैं।

'झलक दिखला जा 10' के लिए जताई एक्साइटमेंट

क्लिप को साझा करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है,'आज रात आपको देखने के लिए उत्साहित हूं, केवल रात 8 बजे।' एक्ट्रेस का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,'ऑल द बेस्ट रुबी।' दूसरे ने लिखा,'आप धमाल मचाने वाले हो।' एक अन्य लिखते हैं,'क्या बात है रुबीना...बेहतरीन।' ऐसे ही बाकी फैंस भी रुबीना और उनके मूव की तारीफ करते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए हैं। यहाँ पढ़िए -  नुसरत जहां होंगी ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा! कॉन्ट्रोवर्सीज की बढ़ेगी डोज

‘झलक दिखला जा 10’ का होंगी हिस्सा

बता दें कि निया शर्मा डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आएंगी। इस शो माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जज के तौर पर देखे जाएंगे। वहीं, निया के अलावा शो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैजल शेख (Faisal Shaikh), पारस कलनावत (Paras Kalnawat), नीति टेलर (Niti Taylor), गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), अमृता खानविल्कर (Amruta Khanvilkar), अली असगर (Ali Asgar), धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar), जोरावर कालरा (Zorawar Kalra), गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) जैसे सितारे होंगे। यहाँ पढ़िए - टेली-विज़न से जुड़ी ख़बरें    Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.